रथयात्रा

प्रभु के दर्शन करने श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ 


 

भूपेंद्र साहू
धमतरी में जगन्नाथ रथयात्रा के पर्व के अवसर पर प्रभु के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी ।गुरुवार कि सुबह 5:00 बजे महाआरती पश्चात जगदीश मंदिर के पट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए गए थे ।दोपहर को छप्पन भोग पश्चात आरती के बाद भगवान जगन्नाथ भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा को नए रथ में विराजित किया गया और वहां से फिर जयकारा लगाते हुए रथ जनकपुरी के लिए निकल पड़ी ।रास्ते में श्रद्धालु अपने प्रभु के दर्शन के लिए लालायित थे । आरती फूल माला से स्वागत कर रहे थे। शाम को जब रथ रामबाग पहुंची तो नजारा देखने लायक हो गया था ।
 
 
धमतरी ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु नजर आए। अंत में जनकपुरी में जैसे ही रथ पहुंची जगन्नाथ बलभद्र और सुभद्रा को गौशाला के जनकपुरी में विराजित किया गया। कहा जाता है कि यह उनका ननिहाल होता है। भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे ।हालांकि कुछ छिटपुट घटना की भी खबर है ।जैसे ही रथ से प्रभु जनकपुरी में विराजमान हुए तेज बारिश होने लगी। धमतरी में रथयात्रा की परंपरा पिछले 101 वर्षों से जारी है ।यहां 1918 से इसकी शुरुआत की गई थी चार पीढ़ियों से पूजा करने की परंपरा शर्मा परिवार के द्वारा की जा रही है। 
 
 
 
जनप्रतिनिधियों के अलावा अधिकारियों ने भी प्रभु के आशीर्वाद लिए।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने