वार्ड का हाल बेहाल

बाँस पारा वार्ड की दुर्दशा, पैदल चलना मुश्किल


 

   धमतरी  बाँस पारा वार्ड कालोनी की हालत इन दिनों में बारिश में बेहद खराब हो गई है जहां लोगों को पैदल चलना दूभर हो गया है बांसवाड़ा वार्ड के पार्षद दीपक लोंढे  ने बताया कि के सी.सी . रोड निर्माण का टेंडर 3 वर्ष पूर्व कराया गया था परंतु निर्माण कार्य आदेश के बाद ठेकेदार के द्वारा सिर्फ मुरुम फीलिंग कर छोड़ दिया गया ।निगम के अधिकारियो द्वारा उनके बार बार शिकायत करने के बाद भी निर्माण कार्य को पूर्ण कराने कोई रुचि नही दिखाई।जिसके बाद  उक्त कार्य का पुन:टेंडर कराने के लिए निगम मे आवेदन दिया गया ।जिसका टेंडर निगम द्वारा डामर रोड निर्माण हेतू किया गया परंतु सह भी नही बना।जिसके कारण उक्त कार्य अप्रारंभ  कार्यो की सूची मे शासन की स्वीकृति हेतू भेजा गया ।समय रहते निगम के जिम्मेदार अधिकरियो द्वारा रोड निर्माण का कार्य प्रारंभ करा दिया जाता तो वहाँ निवासरत लोगो को आज इतनी तकलिफो से गुजरना नही पड़ता। रास्ता  कीचड़ से सराबोर है जिसके लोगो का घर से निकलना मुश्कील हो गया ,गाडिय़ों के स्लीप होने से कईयों को चोट आ गई है। बच्चों को स्कुल जाने मे भी दिक्कत हो रही है।वार्ड पार्षद दीपक लोंढे ने महापौर एवं आयुक्त से उक्त रोड के निर्माण को जल्द से जल्द कराने की माँग की है अन्यथा वार्ड वासियो के साथ आँदोलन के लिए बाध्य होंगें । 

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने