बेलगाम बसों पर आरटीओ की कार्यवाही,दो बसें जप्त



 बिना कागजात,परमिट की चल रही है कई  बसें 

धमतरी,लंबे समय से लग्जरी बसों  की शिकायतें मिल रही थी जिसे आरटीओ ने संज्ञान में लेते हुए नए अधिकारी ने कार्रवाई शुरू कर दी है,इसी सिलसिले में आज सुबह धमतरी के बस स्टैण्ड में 30 बसों की जांच की गई। जिला परिवहन अधिकारी गौरव साहू ने बताया कि जांच के दौरान दो बसों की जप्ती की गई। इनमें कांकेर ट्रेव्हल्स की बस, जो कि बिना परमिट, स्पीड गवर्नर, किराया सूची, फस्ट एड बाॅक्स की थी और रितुराज ट्रेव्हल्स की बस द्वारा दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाने पर जप्त किया गया। उन्होंने बताया कि अन्य बसें जिसमें शमन किया गया वे हैं पायल ट्रेव्हल्स, आनंद ट्रेव्हल्स, महेन्द्रा और कांकेर ट्रेव्हल्स की बसें सम्मिलित हैं। बताया कि आगे भी बसों में कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि जनता सुरक्षित एवं जागरूक रहे।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने