प्लास्टिक डिस्पोजल बेचते पाए जाने पर निगम की कार्यवाही, हुआ विरोध



धमतरी।पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रतिबंधित प्लास्टिक, कैरी बैग को बेचने की मनाही है ।बावजूद इसके शहर में कुछ दुकानदार अभी भी प्लास्टिक डिस्पोजल बेच रहे हैं ।ऐसे ही खबर मिलने पर मकई चौक स्थित एक दुकान में निगम का अमला छापामार कार्यवाही के लिए पहुंचा। जहां 514 पैकेट प्रतिबंधित डिस्पोजल गिलास, कटोरी पाए गए ।पंचनामा बनाकर सभी माल को जप्त कर लिया गया ।कार्यवाही के दौरान व्यापारियों का विरोध भी झेलना पड़ा। निगम की ओर से कार्रवाई में नोडल अधिकारी कामता नागेंद्र, सहायक निखिल चंद्राकर ,शशांक मिश्रा ,योगेश निषाद के साथ संजय गुप्ता, सीताराम श्रीवास, नितिन वनवासी ,खिलेश्वर साहू, हेमंत यादव आदि मौजूद थे ।

इस संबंध में चेंबर ऑफ कॉमर्स के जिला अध्यक्ष नरेंद्र रोहरा ने कहा कि प्रशासन को लगातार सहयोग करते आ रहे हैं, लेकिन यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर कौन सा चीज प्रतिबंधित है ।एक बार प्रशासन स्पष्ट कर दें तो  व्यापारी इन चीजों को नहीं बेचेंगे।उन्होंने बताया कि जिस व्यापारी के पास से यह माल मिला है उसका बकायदा बिलिंग है और कंपनी का पर्यावरण विभाग से अनुमति भी है।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने