रेडक्रॉस वालेंटियर्स एवं शक्ति टीम ने किया लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक





धमतरी। सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार एवं पुलिस अधीक्षक धमतरी के निर्देशन में 20 रेडक्रॉस वालेंटियर्स द्वारा एवं शक्ति टीम ने जिले में सड़क सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था में सुधार लाने हेतु जन जागरण अभियान आज से शुरू किया गया।जिसके तहत विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा 30 नवंबर तक विभिन्न चौकों,मार्गो,स्थानों पर विभिन्न माध्यम से लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करेंगे। पहले दिन बठेना नर्सिंग स्कूल ऑफ कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने अर्जुनी चौक, बठेना चौक,सिहावा चौक,घड़ी चौक,रत्नाबांधा चौक,अंबेडकर चौक पर छात्र-छात्राओं द्वारा को जागरूक किया गया।
उल्लेखनीय है की पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  के द्वारा भी यातायात व्यवस्था बनाने एवं एक्सीडेंटल स्थानों को मार्किंग कर उसमें सुधार लाने 
के प्रयास किए जा रहे हैं।
19 चालानी कार्यवाही
यातायात पुलिस धमतरी एवं परिवहन विभाग की संयुक्त कार्यवाही में 19 चालानी कार्यवाही की गई ।
पुलिस अधीक्षक  बी.पी.राजभानू के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धमतरी के मार्गदर्शन में सोमवार को परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस टीम के द्वारा की गई संयुक्त कार्यवाही।
जिसमें कुल 19 चालानी कार्यवाही की गई जिसमें कुल 34000/- संमंस शुल्क वसुले गए।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने