आकृति प्ले स्कूल रुद्री रोड में छत्तीसगढ़ी व्यंजन दिवस मनाया गया



धमतरी Iआज के समय मे जहा सभी तरफ़ पैकेट वाले आइटमों की भरमार है बच्चों को पैकेट वाले चीजें ही खाने में अच्छा लगता हैI माता पिता भी अपने बच्चों को पैकेट आइटम ही खिलाते है ऐसे में आकृतिं प्ले स्कूल ने पहल करते हुए बच्चों को छत्तीसगढ़ी व्यंजन को बताने समझाने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ी व्यंजन दिवस मनाया गया जिसमे स्कूल के सभी बच्चे को छत्तीसगढ़ी व्यंजन वाला टिफिन लाने को कहा और बच्चों को विटामिन और हेल्दी फ़ूड के बारे में जानकारी दी और पैकेट आइटम के नुकसान को बताया जिससे बच्चों में छत्तीसगढ़ी व्यंजन की जानकारी हुई और पैकेट आइटम ना खाने का शपथ भी लिया गया I बच्चों ने पूरे छत्तीसगढ़ी व्यंजन का भरपूर आनंद का  लिया और जी भरकर खाया I
 पूरे प्रोग्राम में संस्था  के डायरेक्टर भूपेश चौधरी  प्रिंसिपल चंचल चौधरी उप प्राचार्या सुप्रिया मेश्राम, चंदकला साहू, मीनू यादव, प्रतिभा यादव,नेहा साहू, प्रियंका, लष्मी, खुसबू साहू,  मनीसा, हेमिन आदि समस्त स्टाफ उपस्थित थेI

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने