विसर्जन के दौरान चाकूबाजी 1 युवक घायल,रायपुर रिफर

कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोकुलपुर की घटना 

धमतरी,गोकुलपुर में बीती रात चाकू बाजी की घटना सामने आई है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसारगोकुलपुर में गणेश विसर्जन में डांस करने को लेकर दो समितियों में मामूली विवाद हुई थी।जिससे तैस में आकर अज्ञात लोगो ने गोकुलपुर के एक युवक पर चाकू से वार कर दिया। घटना के बाद घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया...जहां उसे उपचार के बाद रायपुर रेफर कर दिया गया है।घटना की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है और चाकू बाज की तलाश की जा रही है। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ धारा 307 34 का मामला दर्ज किया गया है ।
 
ज्ञात हो कि गणेश विसर्जन लगभग 14 सितंबर को समाप्त हो चुका था लेकिन गोकुलपुर की दो समितियों के द्वारा मूर्तियां विसर्जित नहीं की गई थी और रविवार को ही दोनों समितियों के द्वारा विसर्जन का निर्णय लिया गया। दोनों के द्वारा धुमाल डीजे लगाया गया था रात लगभग 9:00 बजे दोनों समितियों द्वारा अलग-अलग मार्ग से जुलूस निकाला क्या जो आगे चलकर लक्ष्मीनिवास चौक से आपस में टकराने लगी सामने ठाकुरपारा के मॉडल गणेश उत्सव समिति के लोग चल रहे थे उनके पीछे भगवाधारी गणेश उत्सव समिति गोकुलपुर के लोग चल रहे थे। इसी बीच अचानक ठाकुरपारा के युवक टिकेश्वर साहू पिता दिनेश साहू पर किसी ने चाकू से वार कर दिया। तत्काल पुलिस को खबर की गई सिटी कोतवाली पुलिस पहुंचकर घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा जहां से हालत गंभीर होने पर उसे रेफर कर दिया गया ।बड़ी बात यह भी है कि आखिर मूर्तियां क्यों बचाई गई दूसरी बात यह है कि रात 10:00 बज चुके थे इसके बावजूद प्रतिबंधित समय में डीजे चलाया जा रहा था इसमें भी कार्यवाही होनी चाहिए

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने