साहू समाज युवा प्रकोष्ठ के युवाओं का 20 साल बाद रियूनियन


बीते कार्यकाल और रचनात्मक कार्यों को हमेशा याद रखा जाएगा:रंजना 



धमतरी। 20 वर्ष पूर्व साहू समाज युवा प्रकोष्ठ के द्वारा शहर में जो गतिविधियां संचालित की गई थी और उस दौर में जो भी पदाधिकारी थे उनके द्वारा 20 वर्ष बाद रीयूनियन किया गया ।पहले एक सोशल मीडिया ग्रुप बनाया गया। रविवार को सभी नरहरा पर्यटक स्थल में एक साथ एक मिलन कार्यक्रम रखा। जिसमें सभी सदस्यों के परिवार शामिल हुए ।

सन 1998 के दशक में मोहन साहू वर्तमान में अधिवक्ता ने युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष की कमान संभाली और जितने भी पदाधिकारी थे उनके द्वारा कई रचनात्मक कार्य किए गए। जिसमें प्रतिभावान छात्रों का सम्मान शासकीय अधिकारी कर्मचारियों के साथ मिलकर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए ।उस दौर के कार्यों को लोगों के द्वारा सराहा भी जाता था ।कुछ सालों बाद सभी अपने अपने पारिवारिक जिंदगी और रोजी रोटी में व्यस्त हो गए ।फिर यह ख्याल आया कि क्यों न सभी को फिर से एकत्रित की जाए। एक सोशल मीडिया में ग्रुप बनाया गया धीरे-धीरे सभी जुड़ते गए और यह तय हुआ कि एक मिलन समारोह रखा जाए ।22 सितंबर को नरहराधाम में 15 परिवारों का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया,जिसमें सभी के परिवार शामिल हुए ।सभी ने उस दौर के कार्यों को याद किया। वर्तमान में विधायक रंजना साहू ,साहू बड़ा में निवासरत थी वह भी उन्हीं युवाओं के साथ शामिल थी वह भी इस मौके पर विशेष रूप से मौजूद थी।उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि वह उन कार्यों को नहीं भूल सकती जो युवाओं के द्वारा कार्य किया गया आज भी युवा हैं आज भी समाज के लिए बहुत कुछ किया जा सकता है। इस दौरान अपने ग्रुप से विधायक तक की पद पहुंचने पर सभी सदस्यों ने उनका सम्मान भी किया। यूनियन में अधिवक्ता मोहन साहू ,रंजना साहू,शिक्षक,लोकेश साहू, नरेंद्र साहू, कृष्ण गोपाल साहू, राजेश साहू ,मनोज देवान मोहन साहू ,गजेंद्र साहू ,दीपेंद्र साहू ,गज्जू साहू, विनोद साहू,डॉ भूपेंद्र साहू, निर्मल सार्वा,भूपेश चौधरी, दिनेश साहू ,का परिवार शामिल हुआ

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने