जिले के कृषकों एवं कृषि उत्पादक संगठन के उत्पादों का विदेशी कम्पनियों के साथ एक्सपोर्ट के लिए एम.ओ.यू.--


अंतर्राष्ट्रीय क्रेता-विक्रता सम्मेलन 2019 रायपुर में आयोजन किया गया





धमतरी, 23 सितंबर 2019/ राजधानी रायपुर में 20 से 22 सितंबर तक छत्तीसगढ़ मण्डी बोर्ड द्वारा अंतर्राष्ट्रीय क्रेता- विक्रेता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा किया गया। इसमें जिले की ओर से कृषि विभाग द्वारा जिले के सुगंधित एवं औषधी धान, चना, मूंग, तिल, मखाना की खेती करने वाले उत्कृष्ट कृषक एवं ओजस्वी कृषक उत्पादक संगठन कुरूद द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई। यहां पर 16 देशों से खरीदी करने के लिए आए प्रतिनिधियों को राज्य में उत्पादित होने वाले कृषि, उद्यानिकी, लघु वनोपज और हैण्डलूम उत्पादों के संबंध में बारी-बारी से जानकारी दी गई। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ में केवल धमतरी जिले में उत्पादित होने वाले नवाचारी जलीय फसल मखाना की खेती एवं प्रसंस्करण के संबंध में ग्राम बोड़रा(पुरी) के श्री दुलेश्वर साहू ने जानकारी देते हुए आगामी समय में मखाना की खेती को विस्तार करने के बारे में बताया।
अगले दिन प्रदेश के कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चैबे के समक्ष ओजस्वी कृषक संगठन के श्री पुरूषोत्तम चन्द्राकर एवं श्री रामलाल भतपहरी के औषधीय काला चावल एवं नगरी सुगंधित दूबराज का नेपाल, बांग्लादेश के विदेशी प्रतिनिधि, देशी एक्सपोर्ट फर्म नेकाब तथा एग्राह्म फर्म हैदराबाद के साथ एक्सपोर्ट करने का एम.ओ.यू. कृषकों, ओजस्वी कृषक उत्पादक संगठन के सदस्यों तथा फर्म के प्रतिनिधियों के बीच मण्डी बोर्ड द्वारा हुआ। उप संचालक कृषि ने इस अवसर पर बताया कि धमतरी जिले के कलेक्टर श्री रजत बंसल द्वारा ’धनहा धमतरी’ के तहत विभिन्न देशी प्रजातियों के औषधि एवं सुगंधित धान की खेती के लिए विभागीय अधिकारियों को समय-समय पर निर्देशित किया जाता है।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने