अपील-किसी भी प्रकार से धार्मिक, राजनितिक, सामाजिक द्वेष को बढ़ाने वाले संदेशो को फारवर्ड न करें:कलेक्टर

 
 
 
प्रिय धमतरी वासियों!!
आप सभी से, मिडिया  एवं पत्रकार बंधुओ से विनम्र अपील है  कि अगले कुछ दिनों तक सोशल साइट्स जैसे व्हाट्सअप, फेसबुक, आदि के ग्रुप मे कोई ऐसी न्यूज़,  खबर, सन्देश, फारवर्ड सन्देश या सचित्र सन्देश को फारवर्ड न करें जिसके सत्यता के बारे मे आप 100% सुनिश्चित न हो l आप सभी से विनम्र अपील है कि किसी भी प्रकार से धार्मिक, राजनितिक,  सामाजिक द्वेष को बढ़ाने वाले संदेशो को फारवर्ड न करें और साथ ही अपने आस पास के लोगो को ऐसा करने से रोके l जिला प्रशासन हमेशा आपके सहयोग के लिए अग्रसर है और साथ ही आप सभी से सहयोग अपेक्षित है l
जय हिन्द ! जय छत्तीसगढ़
रजत बंसल
 
 
आज शराब दुकाने बंद

अयोध्या में रामजन्म भूमि मामले पर दिनांक 09.11.19 को सुबह सुप्रीम कोर्ट के फैसले को देखते हुए जिला प्रशासन ने दिनांक 09.11.19 को धमतरी जिले की शराब दुकानों को बंद करने का आदेश दिया है। दिनांक 09.11.19 सुबह से सभी शराब दुकानें बंद रहेंगी।कलेक्टर  रजत बंसल ने बताया कि ऐहतियात के तौर पर दिनांक 09.11.19 को शराब दुकानों को बंद रखने का फैसला किया गया है।

पुलिस विभाग ने भी की अपील 
 पुलिस अधीक्षक बीपी राजभानु के हवाले से एएसपी मनीषा ठाकुर ने अपील की है किअफवाहें फैलाने वालों की सूचना पुलिस को दें उन पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी ।कहा कि सोशल मीडिया में भी लोग धर्म को लेकर किसी प्रकार का पोस्ट ऐसा पोस्ट ना करें जिससे सामाजिक सद्भाव का माहौल खराब हो।धमतरी शांतिप्रिय जगह है और जो भी फैसला न्यायालय द्वारा दिया जाएगा उसे यहां के लोग स्वीकार करेंगे ।यहां पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है
 

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने