वर्ल्ड एड्स दिवस की पूर्व संध्या पर कैङल लाईट मार्च का आयोजन

 

 
धमतरी ।राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के तहत वर्ल्ड एड्स दिवस पर आयोजित किये जाने वाले साप्ताहिक कार्यक्रमो के लिये माननीय कलेक्टर  रजत बंसल जी के दिशा-निर्देश पर, मु.चि. एवं स्वा. अधिकारी डा.डी.के. तुर्रे और नोङल अधिकारी डा.ए.आर. ठाकुर के मार्गदर्शन पर  1 दिसंबर  वर्ल्ड एड्स दिवस की पूर्व संध्या पर कार्यक्रमों की शुरुआत करते हुए  कैङल लाईट मार्च का आयोजन जिला अस्पताल धमतरी में किया गया। मार्च के पूर्व डा. राजेश सूर्यवंशी के द्वारा एड्स जागरूकता एवं भेदभाव मिटाने हेतु नर्सिंग छात्राओं एवं उपस्थित लोगों को शपथ दिलाई गयी। कैङल लाईट मार्च का समापन नर्सिंग छात्रावास में किया गया। जहाँ छात्राओं द्वारा कैङल के मदद से एड्स लोगो को बनाया गया। इस अवसर पर आई.सी.टी.सी. कुरूद काउंसलर समीर मसीह के द्वारा छात्राओं को एच.आई.वी. संक्रमण के कारण एवं बचाव के उपायों को बताया गया। एच.आई.वी./एड्स विषय पर लोगों को जागरूक करने और समाज में फैले भेदभाव मिटाने हेतु लोगों को प्रेरित करने को कहा गया। साथ ही नर्सिंग छात्राओं को कार्य करते समय स्वयं को सुरक्षित रखने के उपायों को बताया गया। इस अवसर पर शासकीय नर्सिंग स्कूल के छात्राओं एवं स्टाफ के साथ रिलायंस नर्सिंग स्कूल, सहभागी समाज सेवी संस्था और ङा.ओ.पी. तिवारी, लक्ष्मी साहु,  गुरुशरण साहु, अजय निचट, काउंसलर समीर मसीह, कमलेश निर्मलकर की उपस्थिति एवं सहभागिता  रही।
 

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने