पहले दिन जिले में 11 करोड़ 88 लाख के धान की खरीदी हुई



रिसगांव में पहले दिन कोई भी किसान नहीं पहुंचा 

 

भुपेंद्रसाहू
धमतरी।राज्य सरकार द्वारा धान खरीदी के तहत धमतरी जिले में पहले दिन लगभग 11 करोड़ 88 लाख रुपए की धान खरीदी हुई। साकरा सोसाइटी के अंतर्गत रिसगांव केंद्र में पहले दिन कोई भी किसान अपनी धान बेचने नहीं पहुंचा। 1 दिसंबर से सभी जगह धान खरीदी शुरू हो चुकी है ।धमतरी जिले में पहले दिन बंपर आवक रही ।सभी सोसाइटी को मिलाकर 64973 क्विंटल धान की खरीदी हुई ।जिसमें मोटा 8225.60 क्विंटल 43346.20 क्विंटल और सरना 13401.20 क्विंटल धान खरीदा गया ।सहकारी बैंक के 11 शाखाओं के अंतर्गत 11 करोड़ 87 लाख 92 हजार919रु की खरीदी की गई। सबसे ज्यादा धमतरी क्षेत्र के अधीनस्थ किसानों ने धान बेचा। 1करोड़ 67लाख 70 हजार 94 रु की खरीदी हुई ।सोसाइटी के हिसाब से आमदी में 2000 क्विंटल धान की खरीदी गई ।ज्ञात हो कि जिले में 84 उपार्जन केंद्र थे ।इस सत्र में रिसगांव क्षेत्र के किसानों द्वारा बार-बार मांग के बाद यह नया उपार्जन केंद्र खोला गया है।
 

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने