निगम पार्षदों की लिस्ट जारी होते ही आएगा उबाल


उम्मीद लगाए कुछ लोगों चेहरे पर अभी से आने लगी मायूसी



 भुपेंद्रसाहू
धमतरी।नगरी निकाय चुनाव के अंतर्गत नगर निगम धमतरी के सभी 40 वार्डों के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया जारी है ।3 दिन में लोगों ने सिर्फ अभी फॉर्म खरीदा है । निगम क्षेत्र में 2 लोगों ने फॉर्म जमा किया है ।अभी लोग इस कयास में है कि लिस्ट में उनका नाम आने के बाद ही वह फार्म जमा करेंगे ।वही कुछ इस मूड में भी आ चुके हैं यदि उनकी लिस्ट से नाम कट गई तो वे बगावत करते हुए निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ सकते हैं ।भारतीय जनता पार्टी ने धमतरी जिले के पांचों नगर पंचायतों के लिए अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं और बुधवार को नगर निगम की लिस्ट भी आ सकती है ।कांग्रेस चयन समिति भी सभी वार्डों के लिए सिंगल नाम रायपुर भेज चुकी है ।इस बीच कुछ लोगों के नाम अंदर से बाहर सामने निकल कर आ रहे हैं जिनका तय हो चुका है,और वे जो उम्मीद लगाए हुए थे उनमें मायूसी छाने लगी है ।इन लोगों को उनके आलाकमान आश्वस्त किए थे और अब टिकट कटता हुआ देख उनके  अंदर आक्रोश पनपने लगा है ।ऐसे ही एक कांग्रेस के पदाधिकारी ने बताया कि उन्हें आश्वस्त किया गया था और अंतिम समय में अब यह खाज रहा है कि उनका नाम सिंगल लिस्ट में नहीं है।उन्होंने कहा कि तो ऐसे में इतने साल तक पार्टी की सेवा करने का क्या औचित्य है ।ऐसे सिर्फ एक नहीं है दोनों पार्टियों में इस तरह के कई लोग अभी सामने आएंगे और इन्हीं में से कुछ लोग निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में खड़े होकर निर्दलीय प्रतिनिधित्व करेंगे। ऐसी स्थिति पिछले चुनाव में रही थी तभी दोनों पार्टियों से 8 निर्दलीय पार्षद नगर निगम धमतरी में चुनकर आए थे ।बहरहाल अब देखना होगा कि लिस्ट जारी होने के बाद भाजपा और कांग्रेस बगावती तेवर को कैसे सुलझाती जाती है
 

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने