निगम चुनाव: कांग्रेस का वचन पत्र जारी, सर्वांगीण विकास का किया वादा



 धमतरी। नगर निगम चुनाव के लिए कांग्रेस ने वचन पत्र जारी किया है। जिसमें निगम क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के साथ सीमा विस्तार सहित अन्य योजनाओं का जिक्र किया गया ।बुधवार को जिला एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा तैयार वचन पत्र की घोषणा पूर्व विधायक गुरमुख सिंह होरा ,प्रदेश कांग्रेस कमेटी कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन लालवानी,सहित अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में वचन पत्र जारी किया गया ।जिसमें शहर के गंदे पानी की निकासी, ड्रेन टू ड्रेन सड़कों का निर्माण, धूल से निजात, शुद्ध पेयजल ,जर्जर पाइप लाइन को निकालकर नया पाइप लाइन का विस्तार ,निशुल्क वॉटर वेंडिंग मशीन ,गार्डन का सौन्दर्यकरण के साथ उसमें वाईफाई जोन, तालाबों को नहर से जोड़कर पानी का भराव, शहर में पार्किंग की व्यवस्था ,अर्जुनी मोड़ से नई कृषि उपज मंडी तक डिवाइडर में नई तकनीक का विस्तार कर लाइटिंग व्यवस्था, सिहावा चौक से नहर नाका ,अंबेडकर चौक से रुद्री और रत्नाबांधा चौक से मुजगहन तक फोरलेन सड़क निर्माण ,डेयरी मालिकों के सुझाव लेकर निगम के बाहर उनका व्यवस्थापन, हाईटेक बस स्टैंड, ई लाइब्रेरी, ट्रांसपोर्ट नगर, व्यवसायिक दुकानों का निर्माण ,आवास योजना, निकट के गांव तक नगर निगम सीमा का विस्तार ,मोहल्ला कार्यालय की स्थापना ,मच्छर मुक्त शहर ,अवस्थित स्टेडियम को राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप खेलों के लिए तैयार करना ,कैरियर गाइडेंस के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सेमिनार आयोजित करना ,स्विमिंग पूल जैसे कार्यों का  वचन पत्र में जिक्र किया गया है।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने