त्रि स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के सफल संचालन के लिए संभागायुक्त जी.आर.चुरेन्द्र ने ली बैठक




धमतरी । त्रि स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2020 के निर्विघ्न और सफल संचालन के लिए  रायपुर संभागायुक्त  जी.आर. चुरेन्द्र ने जिला पंचायत सभाकक्ष में  बैठक ली। बैठक में सभी सेक्टर अधिकारी और सेक्टर मैजिस्ट्रेट को चुनाव कार्य को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से सम्पन्न कराने पर बल दिया। उन्होंने सेक्टर अधिकारियों को समझाइश दी कि यदि मतदान दल को मतदान और मतगणना कार्य में कोई दिक्कत आ रही हो, तो उसे सुलझाने में मदद करें।  संभागायुक्त ने मतदान के वक्त सुरक्षा कर्मियों को पूरी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी करने के निर्देश दिए। साथ ही मतगणना के वक्त विवाद की स्थिति उत्पन्न ना हो, इसका पूरा ध्यान रखने कहा। उन्होंने अभी से एस.डी.एम. और एस.डी.ओ.पी. को संयुक्त रूप से क्षेत्र का दौरा कर और पूरी तरह से सक्रिय रहकर अपने दायित्व का निर्वहन करने पर बल दिया।
गौरतलब है कि जिले में 28, 31 जनवरी और 03 फरवरी को तीन चरणों में मतदान सम्पन्न कराया जाएगा। पहले चरण में 28 जनवरी को धमतरी और कुरूद, दूसरे चरण में 31 जनवरी को मगरलोड और तीसरे चरण में 03 फरवरी को नगरी में मतदान किया जाएगा। इसके लिए जिले में 958 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। साथ ही 910 मतदान दल, 61 सेक्टर अधिकारी एवं चार रिजर्व दल गठित किए गए हैं। पंचायत चुनाव के लिए मतपेटी की केन्द्रवार व्यवस्था कर ली गई है। इसके अलावा मतदान दलों का प्रथम चरण का प्रशिक्षण पूरा हो चुका है और दूसरे चरण के प्रशिक्षण की  तिथि तय कर दी गई है। बैठक के अंत में प्रभारी कलेक्टर ने संभागायुक्त रायपुर को आश्वस्त किया कि जिले में निर्विघ्न एवं सुचारू रूप से मतदान संपन्न कराया जाएगा। बैठक में प्रभारी कलेक्टर  नम्रता गांधी, पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानु, अपर कलेक्टर दिलीप अग्रवाल,एएसपी मनीषा ठाकुर सहित सभी एस.डी.एम. और पुलिस अमला भी उपस्थित रहे।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने