भूपेंद्र साहू
धमतरी।सन
2019 के महत्वपूर्ण चोरियों का अभी खुलासा हुआ भी नहीं था कि चोरों ने फिर
से शहर में चोरियां करना शुरू कर दी है ।गुजराती कॉलोनी के श्याम
रेसीडेंसी में बुधवार की रात अज्ञात ने नगद और जेवरात पार कर दिया है
।बताया गया कि श्याम रेसीडेंसी निवासी आशियाना लाज के संचालक मेहंदी हसन के
घर चोरी हुई है ।मेहंदी हसन अपने पिताजी के साथ लाज में रह रहे थे। उनकी
पत्नी रोजाना शाम को खाना बनाकर लाज जाती थी और सुबह लौटती थी। जब वह
गुरुवार की सुबह लौटी तो देखा कि दरवाजा टूटा हुआ है और सामने कुछ पत्थर
पड़े हुए हैं। अंदर जाकर देखा तो अलमारियां खुली हुई थी सामान बिखरे हुए थे
।चोरी की आशंका होने पर उन्होंने अपने पति को खबर की ।पुलिस को खबर करने
पर एएसपी मनीषा ठाकुर और कोतवाली थाना प्रभारी केएस नेताम मौके पर पहुंचे
।मेहंदी हसन ने बताया कि 2500 नगद सहित सोने चांदी के जेवरात की चोरी हुई
है जिसकी कीमत लगभग ₹30000 बताई जा रही है ।थोड़ी देर बाद डॉग स्क्वाड को
बुलाकर पता तलाश किया गया ।एएसपी मनीषा ठाकुर ने बताया कि मेहंदी हसन के घर
चोरी हुई है इसमें स्थानीय लोगों का ही हाथ लग रहा है। हालांकि भ्रमित
करने के लिए वहां पर पत्थर जरूर रखे गए थे ।सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा
है,आगे की जांच की जा रही है।
टिप्पणी पोस्ट करें