रैन बसेरा व जिला अस्पताल जाकर कलेक्टर ने बांटे कंबल



धमतरी । कलेक्टर  रजत बंसल ने गुरूवार दो जनवरी को बस स्टैण्ड स्थित रैन बसेरा व जिला अस्पताल में जाकर निर्धन मुसाफिरों व रोगी तथा उनके परिजनों को गर्म कम्बल वितरित किए। प्रदेश सहित जिले में दो जनवरी से हो रही बेमौसम बारिश के चलते ठण्ड व शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है। ठण्ड के बढ़ने के साथ रूक-रूककर हो रही वर्षा से तापमान लगातार गिरता जा रहा है।

 इसे ध्यान में रखते हुए कलेक्टर ने जिले में स्थित सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में शनिवार चार जनवरी तक अवकाश घोषित किया है। लगातार बढ़ती ठण्ड और शीतलहर को दृष्टिगत करते हुए प्रदेश शासन ने रैन बसेरा व प्रमुख चैक-चैराहों में अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा स्थिति पर नजर रखते हुए अनुकूल व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। इसी के तहत कलेक्टर श्री बंसल गुरूवार की रात 10.30 बजे जिला अस्पताल में पहुंचकर मरीजों व उनके परिजनों से सौजन्य भेंट कर उनका हालचाल जाना, साथ ही उन्हें कम्बल भी बांटे। इस दौरान मरीजों के साथ आए कुछ परिजन जमीन पर सोते हुए मिले। उन्हें भी कम्बल देकर अस्पताल प्रशासन के मौजूद अधिकारी को परिजनों के ठहरने के लिए माकूल व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया। इसके उपरांत वे स्थानीय नया बस स्टैण्ड में स्थित रैन बसेरा पहुंचे तथा वहां पनाह लेने वाले यात्रियों व राहगीरों से भेंट कर उन्हें कम्बल बांटे, साथ ही उनसे चर्चा कर हालचाल भी पूछा। इस प्रकार जिला अस्पताल व रैन बसेरा में कलेक्टर ने कुल 50 नग गर्म कम्बल वितरित किए।


मौसम विभाग द्वारा धमतरी जिले में आॅरेंज अलर्ट जारी किए जाने के बाद कलेक्टर ने सभी एसडीएम, आयुक्त नगरपालिक निगम सहित संबंधित अधिकारियों को स्थिति का जायजा लेने व आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही जिले के सभी 85 धान-खरीदी केन्द्रों में धान से भरे बोरों के लाॅट को अच्छी तरह से ढंककर रखने, ड्रेनेज सिस्टम को दुरूस्त करने, स्टैकिंग को ढकने के लिए तारपोलिन, प्लास्टिक कव्हर सहित केन्द्रों में उपलब्ध कराए गए उपकरणों का इस्तेमाल करने व संबंधित नोडल अधिकारियों को अपने अधीनस्थ धान उपार्जन केन्द्रों का सतत् दौरा कर जरूरी व माकूल इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने