धमतरी नगर निगम एमआईसी में चार नए व चार पुराने पार्षद शामिल


 निर्दलीय जीतकर आने के बाद कांग्रेस को समर्थन देने पर 3 को मिला तोहफा 


भूपेंद्र साहू
धमतरी।नगर निगम धमतरी में महापौर विजय देवांगन की सहमति से मेयर इन काउंसिल (एमआईसी )का गठन कर लिया गया है जिस की विधिवत घोषणा आयुक्त ने कर दी है ।इसमें चार नए और चार पुराने पार्षदों को शामिल किया गया है ।8 सदस्यीय टीम में तीन ऐसे पार्षद है जो निर्दलीय चुनकर आए थे और बाद में कांग्रेस को समर्थन दिया उन्हें कांग्रेस ने तोहफा भी दे दिया है ।महापौर के प्रभार ग्रहण के बाद एमआईसी गठन को लेकर लोगों की रोजाना उत्सुकता रहती थी जो पूरी हो गई है ।एमआईसी गठन के बाद कुछ लोग जो उम्मीदें लगाए थे उन्हें जरूर निराशा हुई है और जिन्हें यह पद मिल गया है वह खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। मेयर इन काउंसिल में ब्राह्मण पारा वार्ड के पार्षद राजेश पांडे को विधि एवं सामान्य प्रशासन ,सदर दक्षिण वार्ड पार्षद केंद्र कुमार पेंदरिया को स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग ,पोस्ट ऑफिस वार्ड के पार्षद राजेश ठाकुर को आवास पर्यावरण एवं लोक निर्माण विभाग, नवागांव वार्ड पार्षद आवेश हाशमी को जल कार्य विभाग ,औद्योगिक वार्ड पार्षद चोवाराम वर्मा अजय को राजस्व एवं बाजार सलाहकार ,जालमपुर वार्ड पार्षद ज्योति वाल्मीकि को शिक्षा महिला एवं बाल विकास विभाग,रिसाईपारा पूर्व वार्ड के पार्षद रूपेश राजपूत को पुनर्वास एवं नियोजन विभाग और विंध्यवासिनी वार्ड पार्षद कमलेश सोनकर को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। इसमें चार पार्षद नए हैं जो पहली बार निगम में पार्षद चुनकर आए हैं। एक महिला को लिया गया है लेकिन अनुसूचित जनजाति को इसमें मौका नहीं मिल पाया है ।गोकुलपुर वार्ड की सविता कंवर इस दौड़ में आगे चल रही थी ।कुछ सीनियर पार्षद भी हैं जिन्हें मौका नहीं मिल पाया है उनकी नाराजगी देखी गई है ।


इसके बाद सभापति अनुराग मसीह ने सभी विभागों में सलाहकार समिति का गठन कर दिया है । जिसमें भाजपा व कांग्रेस दोनों दल के पार्षदों को शामिल किया गया है।उन्होंने बताया कि निगम की जन हितकारी कार्यों का संचालन  के लिए "आवश्यकता है तो सामूहिकता की" इसे ध्यान में रखते हुए समिति गठित जी गई है ।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने