जोहरानार नाली के पास शव मिलने से फैली सनसनी


नगरी नगर पंचायत क्षेत्र का मामला

 

नगरी।नगर के शनिवार बाजार जाने वाले रास्ते भुरु सेठ घर के पीछे जोहरा नार नाली के पास एक व्यक्ति के शव मिलने से सनसनी फैल गई ।खबर लगते ही लोग घटना स्थल पर पहुचने लगे शनिवार को बाजार का दिन होने के कारण घटना स्थल पर लोगो का हुजूम लग गया था।
 मामला यह है कि शनिवार को राजाबाड़ा के पास भुरु सेठ घर के मकान के पीछे जोहरानार नाली के पास संतोष पिता विक्रम शांडिल्य का शव मिला जिसे देखने लोगों का हुजूम लगा था। मृतक के पिता विक्रम शांडिल्य से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि शुक्रवार छेरछेरा पर्व पर संतोष ने लोगो के घरों से छेरछेरा मांगकर सामग्री बटोरी और शाम को शराब का सेवन करने लगा। देर रात तक घर नहीं पहुंचा तो परिजन रात से ही संतोष की खोजबीन करने लगे परंतु वह नहीं मिला। शनिवार की सुबह कुछ लोगों ने संतोष का शव देखा तो उनके परिजनों को इतला किया, तब परिजन मौके पर पहुंचकर इस घटना की सूचना पुलिस को दी जिस पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नितिश ठाकुर, थाना प्रभारी नकुल सिंह ठाकुर सहित स्टाफ बिना देरी किये घटना स्थल पर पहुच गए घटना का जायजा लिया व कुछ लोंगो से पूछताछ भी की उसके बाद पंचनामा की कारवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने