VDO:गणतंत्र दिवस के मंचीय प्रतियोगिता में शासकीय माध्यमिक शाला दुर्गा चौक प्रथम


नगरी। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर शासकीय श्रीगी ऋषि उच्चतर माध्यमिक शाला नगरी के मंच पर मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें शासकीय व निजी स्कूल के छात्र-छात्राओ ने मार्चपास्ट, व्यायाम, प्रहसन, वादन सहित सामूहिक नृत्य में हिस्सा लेकर आकर्षक प्रस्तुति दी। हाईस्कूल, माध्यमिक एवं प्राथमिक तीनों स्तर पर अलग-अलग स्कूलों के विद्यार्थियों ने अपने कला का प्रदर्शन किया। बस्तर की संस्कृति से जुड़े आतरी-चितरी भतरी गीत के बोल पर माध्यमिक शाला दुर्गा चौक के छात्राओ ने आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति दी, जिसकी खूब प्रशंसा भी हुई। माध्यमिक स्तर के प्रतियोगिता में यह नृत्य प्रथम स्थान पर रहा। इस संस्था के प्रधान पाठक सुश्री शकुन कश्यप ने बताया कि छात्राएं नृत्य को लेकर काफी उत्साहित रही, इसके लिए महिमा साहू, तोषिका साहू, रिद्धि यादव, जिज्ञासा यादव, सृष्टि देव, वैभवी निषाद, श्रुति, युक्ति ठाकुर, तनीषा गुप्ता ने  काफी मेहनत भी की थी जो रंग लाई। बच्चे प्रथम स्थान प्राप्त कर शाला का नाम रोशन किया है। प्रधान पाठक सहित शाला परिवार नीतू गुप्ता, वंदना खरे, उमेश सोम, यतीन्द्र गौर, हुलश सूर्याकर, जस साहू ने इनकी उपलब्धि पर बधाई देते उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने