मगरलोड।पुलिस
अधीक्षक बी.पी. राजभानु के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
मनीषा ठाकुर के मार्गदर्शन में समय-समय पर धमतरी पुलिस के द्वारा सामुदायिक
पुलिस अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
इसी तारतम्य में रविवार को थाना प्रभारी मगरलोड संतोष जैन के
मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी करेली बड़ी भूपेंद्र चंद्रा एवं थाना मगरलोड
के स्टाफ द्वारा ग्राम बेलोरा पहुंचकर सामुदायिक
पुलिसिंग के तहत महिला कमांडो एवं ग्रामीणों को ऑनलाइन फ्रॉड, टॉवर लगाने
के नाम पर ठगी, नौकरी लगाने के नाम पर ठगी, फर्जी बाबाओं, सोना चांदी
चमकाने के नाम पर ठगी, मोबाईल फोन से ठगी करने वालों से सचेत रहने की सलाह
देते हुये सावधान रहने की सलाह दी गई ।यातयात नियमों के बारे में बताकर
उनका पालन करने की हिदायत देते हुये गॉंव में अनजान व्यक्ति के आने पर थाने
में सूचना देने एवं टोनही प्रताड़ना अधिनियम के बारे में जानकारी दी गई।


एक टिप्पणी भेजें