मतदान के दौरान नक्सल प्रभावित क्षेत्र के केंद्रों में दिखा उत्साह

अंतिम चरण में नगरी ब्लाक में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न 

 

धमतरी।त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के तृतीय एवं अंतिम चरण के तहत 3 फरवरी को पूरे नगरी विकासखंड में चुनाव संपन्न हुआ ।दोपहर 3 बजे के अनंतिम आंकड़ों के अनुसार 68% मतदान हुआ जो आगे बढ़ सकता है ।बुजुर्ग से लेकर युवा सभी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिए। विशेषकर नक्सल प्रभावित जो बूथ थे वहां मतदान के दौरान लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई ।सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।कुल मतदान केंद्र 249 हैं, जिसमें से सामान्य 50, राजनितिक संवेदनशील 50 , नक्सल संवेदनशील 111 अति संवेदनशील 50 है ।
collector Rajat Bansal

SP BP Rajbhanu
ASP Manisha Thakur
 लगातार पुलिस अधीक्षक बीपी राजभानु,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर द्वारा बूथ केंद्रों में मॉनिटरिंग की जा रही थी ।इसके अलावा कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर एसडीएम नगरी भी अपनी निगाह जमाए हुए थे ।इस दौरान विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव,पूर्व विधायक सहित जनप्रतिनिधियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 
ग्राम पंचायत बिरगुड़ी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान उम्रदराज हुक्मीचंद गोलछा 96 वर्ष के उम्र में अपनी अस्वस्थता के बाद भी अपनी धर्मपत्नी लादू देवी गोलछा उम्र 86 वर्ष व पुत्र वधु किरण गोलछा एवं पौत्र चिराग गोलछा के साथ मतदान केंद्र पहुंच कर मतदान किया।बताया जा रहा है कि गोलछा एक सप्ताह पूर्व रायपुर अस्पताल में अस्वस्थता के चलते भर्ती थे इसके बाद भी उनमें मतदान को लेकर गजब का उत्साह देखने को मिला.
 जनपद पंचायत नगरी में कुल 102 ग्राम पंचायत हैं,जिसमे से 7 सरपंच निर्विरोध चुने गए हैं। 1 लाख 23 हजार 112 मतदाता है.. इनमें..महिला 62हजार994, पुरुष 60 हजार 118 मतदाता हैं। कुल मतदान केंद्र की संख्या 249 है। 349 सरपंच पद उम्मीदवार ,पंच के लिए कुल 1378 पदों में 782 निर्विरोध हैं..1 पंच पद रिक्त हैं,1449 उम्मीदवार है।जनपद के लिए 25 पद के लिये 79 उम्मीदवार, जिला पंचायत सदस्य के लिये 8 उम्मीदवार मैदान पर है।
रेडक्रॉस कार्यकर्त्ता सेवा में जुटे रहे 

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने