जमीन में गड़ाकर व छुपाकर रखे11 क्विंटल महुआ पास को किया नष्ट


थाना केरेगांव व मगरलोड की अलग-अलग कार्यवाही


 

  धमतरी । जिले में अलग अलग जगह रेड कार्यवाही कर 11 क्विंटल महुआ पास को नष्ट किया गया ।थाना केरेगांव क्षेत्र अंतर्गत डुबान क्षेत्र के फुटहामुडा व माकरदोना के जंगलों में व नाला किनारे संसाधन एकत्रित कर अवैध महुआ शराब निर्माण हेतु प्लास्टिक ड्रमों में महुआ भरकर जमीन में गड़ाकर रखने की सूचना पर थाना प्रभारी केरेगांव गगन बाजपेई अपने स्टाफ के साथ जंगल में व नाला किनारे रेड कार्यवाही करने पहुंचे । कई ड्रमों को जमीन में गड़ाकर उसमें करीबन 05 क्विंटल मंहुआ पास भरा पाया गया, जिसे जमीन से निकालकर मौके पर नष्ट किया गया। 

         इसी प्रकार थाना मगरलोड अंतर्गत ग्राम मड़वापथरा और खडमा के बीच कलार बहरा नाला के पास अवैध रूप से महुआ शराब निर्माण हेतु प्लास्टिक ड्रम में महुआ भरकर जमीन में गड़ा कर रखने की सूचना पर थाना प्रभारी मगरलोड उप निरीक्षक सुभाष लाल अपनी पुलिस टीम के साथ ग्राम मड़वापथरा और खडमा के बीच कलार बहरा नाला के पास रेड कार्यवाही करने पर  करीबन 06 क्विंटल महुआ पास कई प्लास्टिक ड्रमों में भरकर जमीन में गड़ा कर रखे पाये । जिसे मौके पर जमीन से निकालकर महुआ पास नष्ट किया गया है ।
 बिना मास्क लगाये घर से बाहर निकलकर घूमते पाए जाने पर की गई कार्यवाही
शासन द्वारा लाकडाउन के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम हेतु सार्वजनिक स्थान पर प्रत्येक व्यक्ति को मास्क या फेस कवर पहनना अनिवार्य किया गया है।  थाना सिटी कोतवाली पेट्रोलिंग को सूचना मिली कि इतवारी बाजार सब्जी मंडी में कुछ लोग बिना मास्क लगाए घूम रहे हैं, उक्त सूचना की तस्दीकी एवं कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी सिटी कोतवाली  भावेश गौतम अपने पेट्रोलिंग स्टाफ के साथ इतवारी बाजार सब्जी मंडी गए, जहां पर एक व्यक्ति बिना मास्क लगाए घूम रहा था, जिसके द्वारा शासन व प्रशासन के निर्देशों का उल्लंघन करते हुए मानव जीवन एवं स्वास्थ्य के प्रति उपेक्षा कारित करना पाए जाने से धारा 188 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी ओम प्रकाश साहू  निवासी हटकेशर वार्ड बरपारा धमतरी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है ।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने