रामपुर एवं पचपेड़ी में रेड कार्यवाही कर अवैध रूप से रखे 2 लाख का महुआ जब्त




 कार्यपालिक दंडाधिकारी भखारा के नेतृत्व में भखारा पुलिस एवं आबकारी विभाग की संयुक्त कार्यवाही


धमतरी । कोरोना लॉकडाउन में राज्य शासन के निर्देश पर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी धमतरी द्वारा प्रसारित आदेश के अनुपालन में जिले के सभी मदिरा केंद्रों को सीलबंद किया गया है।
उक्त स्थिति का फायदा उठाने की मंशा से रामपुर - कोपेडीह में अत्यधिक मात्रा में हाथ भट्टी महुआ शराब के निर्माण की शिकायतें निरन्तर प्राप्त हो रही थीं। ग्राहकों को मदिरा उपलब्ध करवाने हेतु महुआ को जल्दी फरमेंट करने हेतु यूरिया इत्यादि रासायनिक पदार्थ मिलाने से शराब के जहरीले पदार्थ में परिवर्तन की आशंका रहती है जिसके उपभोग से मृत्यु भी हो सकती है।
जिला दण्डाधिकारी रजत बंसल व  पुलिस अधीक्षक बीपी राजभानु निर्देश पर बुधवार को  को  राजस्व,पुलिस एवम आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए इन ग्रामों के महुआ विक्रेताओ के यहाँ छापामार कार्यवाही कर ग्राम रामपुर निवासी  विनोद शर्मा के कब्जे से 53 बोरा महुआ एवं ग्राम पचपेड़ी निवासी बहुरराम साहू के कब्जे से 35 बोरा महुआ प्रत्येक बोरा में 40 किलो महुआ भरा हुआ, कुल वजनी 35 क्विंटल 20 किलो कीमती 211200 रु को जप्त कर वैधानिक कार्यवाही किया गया है।
संयुंक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी भखारा - कोमल नेताम, नायब तहसीलदार भखारा- सोनपीपरे, सहायक जिला आबकारी अधिकारी चन्द्रहास यदु, आबकारी उपनिरीक्षक वैभव मित्तल एवं शरद जायसवाल तथा  स्टाफ उपस्थित रहे।




        

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने