लॉक डाउन के बीच जरूरमन्दों के लिए युवा दे रहे हैं सेवाएं


.सिटी व ग्रामीण इलाकों में पहुँचाकर दी जा रही राशन व ताजी सब्जियां.....




 धमतरी।कोरोना वायरस के रोकथाम में शासन प्रशासन दिन और रात लगे हुए है वही लॉक डाउन के चलते शहर व ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोग जो रोजाना काम करते है,तभी इनके घरों का चूल्हा जल पाता है और दो वक्त का खाना खा पाते,ते अभी लोगो को घरों में रहना पड़ रहा है।लोगो के घरों में रहने वाले परिवारों को कोई दिक्कते न हो इसके लिए जिले के कलेक्टर रजत बंसल सहित पूरा प्रशसनिक अमला इस काम मे लगे हुए है,वही जरूरमन्दों के लिए सामाजिक संगठन भी आगे आकर मदद कर रहे है।

 धमतरी में युवाओं की फौज भी जरूरमन्दों के मदद के लिए तैयार है,एक टीम DHAMTARI HELP CENTER COVID 19  काम कर रही है,जो शहर व ग्रामीण इलाकों में पहुँचकर जरूरमन्दों लोगो के लिए राशन,और ताजी सब्जियां पहुँचाकर दी जा रही है।रविवार को गंगरेल और हरफ़तराई में पहुँचकर आज टीम  के सदस्यों ने 100 परिवारो के लिए राशन व ताजी सब्जियां दी गई।इनका  यही उद्देश्य है कि जब तक लॉक की स्थिति रहेगी तब तक हमारी टीम जरूरमन्दों के मदद के लिए खड़े रहेंगे।टीम के सदस्यों ने धमतरी वासियों से अपीलकी  है कि कोई परिवार में कोई समस्या है तो सम्पर्क कर सकते है टीम मदद के लिए पूरी कोशिश करेगी।
 

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने