कोरोना अलर्ट:हमने तो गड़ा दिया तंबू अब आप कहां बच कर जाएंगे



 

जिले में चारों तरफ पुलिस ने तंबू लगाकर जवानों को किया तैनात 



भूपेंद्र साहू 
धमतरी।कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिएग अब जिला प्रशासन, नगर निगम, स्वास्थ्य,रेडक्रॉस एवं अन्य विभागों के साथ पुलिस विभाग ने कमर कस लिया है ।जिले के लगभग हर क्षेत्र में पुलिस ने तंबू लगाकर 24 घंटे जवानों की तैनाती शुरू कर दी है ।कोरोना वायरस के संक्रमण से धमतरी जिला को सुरक्षित रखने जिला प्रशासन के साथ लगभग सभी विभाग अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं ।लेकिन कहीं न कहीं कुछ लोगों की लापरवाही भी सामने आती है ।
 
पुलिस विभाग लगातार लोगों को समझाइश देने का प्रयास कर रही है ।अब शहर सहित थाना क्षेत्रों में पुलिस ने तंबू लगा दिया है जहां पर 24 घंटे जवान नजर आने लगे हैं ।धमतरी शहर में अंबेडकर चौक, रत्नाबांधा चौक, मकई चौक, सिहावा चौक अर्जुनी मोड़ सीमावर्ती में श्यामतराई नाका,आमदी, केरेगांव थाना में बनरौद तिराहा बीरेझर में कचना मोड़ कोडापार ,भखारा में सिलघट मोड़ ,सिहावामें टांगापानी और बेलरगांव, बोराई में अंतर राज्य सीमा में तंबू लगाए गए हैं ।
 
क्या है तम्बू में 
तंबू में दो बेड,दो गद्दे, सैनिटाइजर,हैंडवाश पानी के साथ यदि वहां बिजली उपलब्ध है तो पंखा और कूलर भी रखे गए हैं। एक तंबू में एक प्रधान आरक्षक,2 आरक्षक की ड्यूटी 8 घंटे की शिफ्ट में लगाई गई है ।इसके साथ थाना प्रभारी नियमित पेट्रोलिंग कर रहे हैं। 
 
एएसपी मनीषा ठाकुर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक बीपी राजभानु के मार्गदर्शन में तंबू में तैनात जवान लगातार निगरानी कर रहे हैं ।इसके अलावा एक विशेष वाहन तैयार किया गया है जिसमें पैरामेडिकल विशेषज्ञ दिनेश्वरी नेताम थर्मल स्केनर के साथ सभी पॉइंट में पहुंचकर रजिस्टर मेंटेन कर रही है ।इनके वाहन में राशन भी उपलब्ध होता है यदि कहीं जरूरतमंद मिल जाए तो उसे प्रदाय किया जाता है ।ड्यूटी पर तैनात जवानों के परिवार वालों के लिए व्हाट्सएप नंबर जारी किया गया है जिसमें वह आर्डर कर किराना सामान मंगा सकते हैं ।बुधवार से अधिकारी वर्ग के लिए भोजन मंगाने एक नई व्यवस्था शुरू की गई है ।जिसमें दिए गए नंबर पर खाने का ऑर्डर भी दे सकते हैं ।सुरक्षा के दृष्टिकोण से पेट्रोलिंग में 134 ,नाकाबंदी में 102 ,यातायात पॉइंट में 46 ,फ़िक्स पॉइंट में 21,एलो में 17 ,गिरफ्तारी पार्टी में 14 इस तरह से जिले भर में लगभग 350 अधिकारी-कर्मचारी दिन-रात डटे हुए हैं।
 

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने