दूसरे राज्यों में फंसे विद्यार्थियों की जानकारी कंट्रोल रूम में देने कलेक्टर ने की अपील



धमतरी, 29 अप्रैल। कोरोना वायरस कोविड-19 के संभावित संक्रमण को दृष्टिगत करते हुए लाॅकडाउन के दौरान राज्य शासन की पहल पर कोटा राजस्थान में फंसे जिले के विद्यार्थियों को कल मंगलवार को बसों के माध्यम से बेमेतरा जिले के एक निजी विद्यालय में लाकर डाॅक्टरों की निगरानी में कोरंटीन करके रखा गया है। कलेक्टर  रजत बंसल ने बताया कि इसी प्रकार प्रदेश के अन्य राज्यों में लाॅकडाउन के दौरान फंसे विद्यार्थियों की जानकारी ली जा रही है। उन्होंने ऐसे विद्यार्थियों के पालकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों की जानकारी जिला कार्यालय में स्थित नियंत्रण कक्ष के दूरभाष क्रमांक 07722 232249 पर अनिवार्य रूप से दें, जिससे कि उनकी जानकारी एकत्रित करके राज्य शासन को भेजकर कोटा की तर्ज पर अन्य राज्यों में फंसे विद्यार्थियों को वापस गृहजिले में लाने की कार्रवाई की जा सके।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने