दानदाताओं से लगातार मिल रही मदद से कलेक्टर ने ख़ुशी जताई


सोशल डिस्टेंसिंग के समुचित पालन के लिए राहत सेंटर के माध्यम से ही सामग्री वितरित करने की अपील

 

 धमतरी । कोरोना वायरस कोविड 19  के संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए देशभर सहित जिले में लॉक डाउन प्रभावी है। साथ ही धारा 144 के लागू होने के बाद जिला प्रशासन के साथ साथ अनेक स्वयंसेवी संस्थाओं व संगठनों के द्वारा निर्धन परिवारों को यथासंभव सतत सहयोग मिल रहा है। प्रतिदिन आवश्यक वस्तुओं, राशन सामग्रियों के अलावा अब विभिन्न प्रकार की हरी सब्जियां भी वितरित की जा रही हैं।  कलेक्टर श्री रजत बंसल ने जिले के सभी दानदाताओं के प्रति आभार प्रकट करते हुए उनके द्वारा की जा रही मानव सेवा और सत्कार्य की प्रशंसा की है। साथ ही सोशल डीस्टेंसिंग के नियमों का सतर्कतापूर्वक कड़ाई से पालन हो, इसके लिए सामग्री वितरण जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए राहत सेंटर के माध्यम से ही वितरण सुनिश्चित करने की अपील की है। 
 
       कलेक्टर ने आगे कहा कि खाद्यान्न सामग्री वितरण करते समय सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंस) का बेहतर ढंग से पालन हो, इसके लिए  वितरण करने वाली टीम को प्रशिक्षित किया गया है, जिनके द्वारा सावधानीपूर्वक सामग्री वितरण किया जाता है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का पालन करते हुए अधिकाधिक समय घर पर ही  सुरक्षित ढंग से रहने का आव्हान कलेक्टर द्वारा किया गया है, जिससे किसी भी प्रकार चूक ना होने पाए, इसके लिए यह बेहतर होगा कि  खाद्य सामग्रियों का वितरण व्यक्तिगत रूप से, किसी संस्था या संगठन के द्वारा सीधे तौर पर करने के बजाय जिला प्रशासन द्वारा तैयार की गई टीम के माध्यम से ही किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि बाहर जिलों से आए लोगों को भी उनके द्वारा मदद की सकारात्मक सोच के साथ सेवाभाव से कार्य किए जा रहे हैं, लेकिन जाने अनजाने में किसी छोटी सी गलती का खामियाजा अनेक लोगों को भुगतना पड़ सकता है, इसलिए जहां तक संभव हो, प्रशासन की टीम के जरिए ही सामग्री वितरण कराई जाए। इसके लिए जिला स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 07722-232249 पर संपर्क   किया जा सकता है।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने