VDO: राजपुर की रेत खदान में दो चैन मशीन जब्त , खनिज विभाग की कार्यवाही


 एमटीआई न्यूज़ ने प्रमुखता से इस खबर को  दिखाया था


पवन निषाद
मगरलोड (धमतरी) ।। राज्य की रेत खदानों को सरकार ने टेंडर के माध्यम से ठेकेदार को ठेके में दिये गए है । लॉक डाउन के बीच कुछ रेत खदानों को  प्रारंभ करने की अनुमति दी गई है। जिसमें ब्लाक के ग्राम राजपुर के रेत घाट शामिल है ।एनजीटी के सख्त आदेश की रेत खदान में हाइवा  लोडिंग मजदूर से  करवाना है मगर  राजपुर रेत खदान में ठेकेदार खुलकर चैन माउंटेन मशीन का दिन रात  उपयोग कर रहा था । 
 
 गुरूवार को  जब खनिज विभाग की टीम ने जब राजपुर के रेत खदान में दबिश तो महानदी नदी में लगे ठेकेदार के चैन मशीन वहाँ से निकल   कर नदी के कछार में आई । खनिज निरीक्षक खिलावन कुलार्य  ने   उपसरपंच प्रतिनिधि फग्गू राम यादव,पंच  सन्तोष पटेल ,गुलशन कंवर, लोचन ध्रुव के समक्ष दोंनो चैन माउंटेन मशीन का जब्ती कार्यवाही  की गई।
 
 बाईट -खिलावन कुलार्य खनिज इंस्पेक्टर धमतरी 
 

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने