ग्राम भेलवाकूदा कंटेनमेंट जोन घोषित,मनरेगा पर प्रतिबंध,तालाब में नहाने की मनाही



धमतरी 18 जून 2020 ।कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी  जय प्रकाश मौर्य ने कुरूद विकासखण्ड स्थित उप तहसील भखारा के ग्राम भेलवाकूदा को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। ज्ञात हो कि पिछले दिनों भेलवाकूदा में कोरोना पाॅजिटिव संक्रमित मरीज पाया गया। इसके मद्देनजर ग्राम भेलवाकूदा को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक कंटेनमेंट जोन में सभी दुकानें एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। प्रभारी अधिकारी द्वारा कंटेनमेंट जोन में घर पहुंच सेवा के जरिए आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जाएगी। मनरेगा कार्यों पर प्रतिबंध रहेगा तथा कोई भी व्यक्ति तालाब में नहीं नहाएगा।
बताया गया है कि कंटेनमेंट जोन में मेडिकल इमरजेंसी को छोडकर सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा। कंटेनमेंट जोन की निगारनी के लिए लगातार पुलिस पेट्रोलिंग की जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा संबंधित क्षेत्र में स्वास्थ्य की निगरानी एवं निर्देश अनुसार सैंपल इत्यादि जांच के लिए लिया जाएगा। कम्यूनिटी सर्विलेंस टीम द्वारा पाॅजिटीव प्रकरण के वर्तमान निवास स्थल से चारों दिशा में 50-50 घरों पर एक्टिव सर्विलेंस कर सर्दी, खांसी, बुखार एवं सांस लेने में तकलीफ वाले व्यक्तियों की सूची मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को प्रेषित किया जाएगा।  


 भेलवाकूदा में कार्रवाई के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त

कंटेनमेंट जोन ग्राम भेलवाकूदा में विभिन्न कार्रवाई के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कुरूद आर.के.वर्मा को खंड स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष में व्यवस्था, प्रवेश एवं निकास सहित क्षेत्र की सेनेटाइजिंग व्यवस्था और आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी गई है।
इसी तरह नायब तहसीलदार उप तहसील भखारा  सुनील कुमार सोनपिपरे को नोडल अधिकारी/काॅन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग, खंड चिकित्सा अधिकारी कुरूद  यू.एस. नवरत्न को स्वास्थ्य टीम को एमओपी अनुसार दवा, मास्क, पीपीई कीट इत्यादि उपलब्ध कराने और बायो मेडिकल अपशिष्ट प्रबंधन का दायित्व सौंपा गया है। परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग कुरूद  आर.एन.ताम्रकार और विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कुरूद  चन्द्रकुमार साहू को घरों का एक्टिव सर्विलेंस तथा सब इंजिनियर लोक निर्माण विभाग कुरूद हितेन्द्र विनायक को केवल एक प्रवेश एवं निकास की व्यवस्था की जिम्मेदारी कलेक्टर ने सौंपी है।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने