धमतरी मसीही अस्पताल का ओ.पी.डी. और आई.पी.डी. खोलने की कलेक्टर जेपी मौर्य ने दी अनुमति



धमतरी 08 जून 2020।  कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी  जय प्रकाश मौर्य ने धमतरी मसीही अस्पताल के ओ.पी.डी. और आई.पी.डी. को खोलने की अनुमति दी है। ज्ञात हो कि 06 जून को जिला चिकित्सालय के चिकित्सा विशेषज्ञ दल द्वारा मसीही अस्पताल का सामूहिक निरीक्षण किया गया था। इसमें पाया गया कि मसीही अस्पताल के इ.सी.टी.सी. 100 बिस्तर कोविड-19 अस्पताल का पृथक विंग है, जिसे बैरीकेटिंग कर सुरक्षित किया गया है। इसमें किसी भी तरह के आवागमन तथा आमजनों के संक्रमण होने की संभावना नगण्य है, साथ ही यहां आवाजाही अलग से है। इसी तरह आम मरीजों के लिए प्रवेश एवं निर्गम अलग से है। इसके मद्देनजर जिला दण्डाधिकारी ने भारत सरकार तथा छत्तीसगढ़ शासन के मानक निर्देशों का पूर्णतः पालन करते हुए आमजनों के लिए अस्पताल के संचालन की अनुमति दी है।  कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद इसे बंद किया गया था ।

1/Post a Comment/Comments

  1. Good News for Dhamtari and also doing great job mti news.

    CG Market Guru
    www.cgmarketguru.com
    Visit our website for business ideas, sarkari scheme, tally notes and computer notes

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने