पुणे से आये डॉ कदम को 4 माह से कर रहे है जनता को जागरूक जागरूकता के लिए लाइट ऑफ हैप्पीनेस संस्था की ओर से माइक सेट दिया


जागरूकता के लिए लाइट ऑफ हैप्पीनेस संस्था  ने दिया माइक सेट

भूपेंद्र साहू ,ब्यूरो 

धमतरी।शनिवार सुबह पुणे महाराष्ट्र से आये डॉ संजय कदम जो कि पिछले 4 माह से धमतरी में आम जनता को मास्क पहनने और सेनेटाइजर के उपयोग को लेकर धमतरी की जनता को जागरूक कर रहे है उनके इस कार्य को देखते हुए लाइट ऑफ हैप्पीनेस की संस्था की ओर से संजय कदम को धमतरी के चौक चौराहों में लोगो को कोरोना जागरूकता के लिए एक माइक सेट दिया गया.एक मेडिकल द्वारा सेनेटाइजर का सामान उपलब्ध कराया गया इस तरह के कार्य के लिए उन्हें आगे भी संस्था की ओर से सहयोग का आश्वासन दिया गया है ।


डॉ संजय कदम ने बताया कि घुमंन्तु घुमक्कड अर्धघुमंन्तु समाज(नॉमेडिक ट्राइब्स) समाजके विकास के लिए और धमतरी , छ.ग.राज्य के अपने भारतीय समाज को सोशल डिस्टेसिंग, मास्क, कोविड 19 के जागृती के लिए उन्हें  आदर्श संस्था "लाइट ऑफ हॅप्पीनेस"के  अब्दुल रहमान,शमीम रहमान  ने "हँन्ड माईक" मुझे डदान किया। रोज न्युज,सोशल फील्ड को देखके कोविड 19 की दुनिया और देश की दशा  को देख के बहुत दुखी: था, इसलिए मेने पुरे धमतरी डिस्ट्रीक्ट और देशको "सेनेटायज" करने का सोचा, सेनेटायजर लेके काम चालु किया इस कामके लिए मेरे पास पैसे कम पडने लगे तो मेंने दुकान में जाके काम करना शुरु किया फीर सेनेटायजर से पुरे धमतरी के हर एक मोहल्ला को सेनेटायजर करने लगा, सेनेटायजर करते वक्त में अपने धमतरी के H.P पेट्रोलपंम्प पे पहुचा  रोज पेट्रोलपंम्प को सेनेटायजर करने लगा तब पुछा आपको कुछ हेल्प लगी तो बोलो वो सुनके मेरे मन को प्रसन्न लगा.
         

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने