CRPF ने हॉस्पिटल के माध्यम से नक्सल प्रभावित इलाके के ग्रामीणों में बांटी दवाइयाँ



कोरोनो संक्रमण रोकथाम के लिए लगातार किया जा रहा है बेहतर प्रयास



धमतरी।कोरोना संक्रमण पर रोकथाम के लिए बोरई crpf द्वारा लगातार बेहतर प्रयास किया जा रहा है।सम्पूर्ण लॉक डाउन घोषणा होने से लेकर अब तक लोगोँ के बीच लगातार अपील की जा रही है कि कोरोना संक्रमण को फैलने से कैसे रोका जा सकता है।पूर्व में भी कमाण्डेन्ट अमीरुल हसन अंसारी के मार्गदर्शन में जन कल्याण कार्यक्रम के तहत् नक्सल प्रभावित इलाके के ग्रामीणों में  मास्क,सेनीटाइजर सहित अन्य राहत सामग्री वितरण किया जा चुका है।बोरई पीएचसी के माध्यम से लोगोँ में जरुरी दवाइयाँ वितरित की गई।अपील की गई  कि मास्क ,सेनीटाइजर का उपयोग करें और समय समय पर हैण्ड वाश करते रहे। साथ ही सामाजिक दूरी बनाये रखें। बिना किस ठोस कारण के घर से बाहर ना निकले घर पर रहकर सुरक्षित रहे।

crpf के इस सराहनीय पहल की इलाके में सराहना हो रही है।सरपंच का कहना है की crpf के लोगोँ का हमें और इलाके के ग्रामीणों को लगातार सहयोग मिलता रहता है।कोरोनो संकट काल और लॉक डाउन में संक्रमण से बचने उनके द्वारा बेहतर से बेहतर प्रयास किया जा रहा है।इस मौके पर बोरई crpf कैम्प के सहायक कमांडेंट योगेश कुमार समेत स्टाफ ,सरपंच किरण भोयर डॉ संजू साहू आदि मौजूद रहे।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने