2 दिनों में अलग अलग जगहों से रेत का अवैध परिवहन करते 14 ट्रेक्टर व ट्रक जब्त



अवैध उत्खनन से बाज नहीं आ रहे रेत माफिया 



पवन निषाद 
मगरलोड ( धमतरी) ।गुरुवार को खनिज विभाग की टीम ने ग्राम सरगी में  रेत  का अवैध परिवहन करते 7 ट्रेक्टर को जब्त किया। वाहन चालकों ने खनिज टीम को आते देख  रेत को  ट्रेक्टर से खाली कर भागने लगे। जिसे टीम ने पकड़कर माइनिंग एक्ट के तहत कार्यवाही की। पकड़े गये ट्रेक्टर कोडेबोड़, कुरूद, मेघा क्षेत्र का है ।जब्त वाहनों को ग्राम पंचायत सरगी को सुपुर्द किया गया। इसी तरह टीम ने  बुधवार को ग्राम दोनर में नदी से रेत का अवैध परिवहन करते 7 ट्रेक्टर पकड़कर ग्राम पंचायत की अभिरक्षा में रखा है। साथ ही एक ट्रक गिट्टी अवैध परिहवन करते पकड़ा गया जिसे केरेगांव थाना के सुपुर्द किया गया है।

बता दे कि 15 जून से नदी से रेत उत्खनन प्रतिबंध है ।फिर भी रेत माफ़िये अपने आदतों से बाज नही आ रहे है । सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार नदी किनारे गांवो से रेत माफ़िये रोज रेत का अवैध निकाल कर एक जगह भंडारण करते है और रात में हाइवा गाड़ियों को उच्चे दामों में बेचते है । ये माफिया खनिज विभाग की आँखों धूलझोक रहे है ।
 

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने