शराब दुकान हटाने के मिले आश्वासन के बाद समाप्त हुआ धरना प्रदर्शन


एसडीएम, तहसीलदार  आबकारी अधिकारी ने पहुंचकर दिया आश्वासन


धमतरी।रत्नाबांधा शराब भट्टी के विरोध में लगे हुए कबीर संस्थान के अध्यक्ष संत  रविकर साहेब के संरक्षण में चल रहा अभियान धरना प्रदर्शन गुरुवार को समाप्त कर दिया गया ।कबीर आश्रम, आदिवासी छात्रावास, बालक बालग्रह, विद्यालय,  नेहरू युवा केंद्र  के साथ ही  रिहाइसी आवासीय क्षेत्र  होने के कारण से 18 तारीख से लगातार संघर्ष कर धरना प्रदर्शन चक्का जाम जैसे स्थिति पैदा हो गई ।रोजाना धरना प्रदर्शन चल रहा था ।

29 जुलाई को कबीर संस्थान के संत,  चरण दास महंत विधानसभा अध्यक्ष से मिलकर धमतरी में चल रहे अभियान के विस्तृत जानकारी देने के पश्चात 30 जुलाई को एसडीएम के साथ मीटिंग चर्चा के पश्चात एसडीएम, तहसीलदार और आबकारी अधिकारी धरना स्थल पर उपस्थित होकर शराब दुकान को एक डेढ़ माह में अन्यत्र स्थानांतरण करने हेतु आश्वासन प्रदान किया lइस अवसर पर संत श्री ने एसडीएम को कबीर की रचना बीजक ग्रंथ भेंट कर धन्यवाद और आभार ज्ञापित किया। साथ ही  इस अभियान के लिए विधानसभा अध्यक्ष महंत जी, पूर्व विधायक गुरमुखसिंह होरा, अभियान में लगे हुए समस्त क्षेत्रवासियों और माताओं,शासन जिला प्रशासन, जन भावनाओं को विस्तार करने में पत्रकार और मीडिया के साथियों को, सामाजिक संस्थान, युवा दल, आध्यात्मिक संगठन का आभार व्यक्त किया l इस संबंध में एसडीएम मनीष मिश्रा से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन नहीं हो पाया।

इस अभियान में संत शोधकर साहब, कीर्तन मीनपाल, पार्षद   सुशीला तिवारी, रामू रोहरा, विशाल गौरी, राकेश झांवर, कोमल संभाकर  प्रवीण साहू, सरपंच शंकर नेताम, पंच दामिनी साहू, कालिंद्री साहू, डॉ बीएल साहू, नवीन, राघवेंद्र साहू, रेखा देवांगन, उषा टंडन, लक्ष्मी सोनी, यमुना साहू, कुमारी सोनी, लक्ष्मी देवांगन, तुलसी साहू, यमुनिश्वरी, सुरेखा सोनी, चिराग आरथा, अमित जैन, मुरारी साहू, वामन सिन्हा, अशोक मिश्रा  हरविंदर जुनेजा, के साथ ही क्षेत्रवासियों का सहयोग रहा l

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने