सीमित लोगों की उपस्थिति में सामाजिक दूरी बनाकर मनाया 74वाँ स्वतन्त्रता दिवस

      


इन्दौर। एडवांस योग एवं नेचुरोपैथी हाॅस्पिटल द्वारा कोविड19 संक्रमण के बचाव हेतु जारी निर्देशों का पालन कर सामाजिक दूरी बनाये रखकर सीमित लोगों की उपस्थिति में ध्वजा रोहण कर 74वाँ स्वतन्त्रता दिवस मनाया। डाॅ.द्विवेदी ने कहा कि, सम्भवतः आजादी के बाद ऐसा पहली बार हुआ कि देशवासी उतने हर्षोल्लास के साथ इस बार राष्ट्रीय पर्व नहीं मना सके, जैसा विगत वर्षों में अन्य गतिविधियों के साथ घण्टों तक सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ करते थे। आशा है शीघ्र इस महामारी पर विजय पाकर हम सबकी दिनचर्या विगत वर्षों की भाँति सामान्य हो जायेगी। 


मुख्य अतिथि निरीक्षक दिनेश वर्मा ने कहा कि इस वर्ष का स्वतन्त्रता दिवस अपने आप में एक विशेष तरह की विशेषता लिये हुये है। लोग विश्वव्यापी महामारी कोरोना से लड़ाई लड़कर उससे स्वतन्त्रता पाने का प्रयास कर रहे हैं। आपने कहा कि पूरा पुलिस महकमा जिस तरीके से कोरोना संकटकाल में कार्य किया अत्यन्त सराहनीय है। आपने बताया कि चिकित्सक तो विशेष प्रकार का पीपीई किट, मास्क और फेस शील्ड लगाकर मरीजों व सामान्यजन से मिलते थे जबकि पुलिस विभाग जब भी लोगों से कुछ भी बोलते या पूछते तो लोग अपना मास्क निकालकर ही जवाब देते थे। इस तरह से पूरा विभाग जोखिम में रहकर भी इस लड़ाई को बहुत ही तटस्थता व सजगता से लड़ रहा है। हम आजादी का पर्व मनायें, पर बीमारी से बचाव के सभी उपाय पूर्ण सावधानी से अपनायें। 


कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डाॅ. द्विवेदी ने उक्त अवसर पर सम्मान स्वरूप दिनेश वर्मा को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली होम्योपैथिक दवाई भेंट की।

कार्यक्रम में  विशेष अतिथि डाॅ. वैभव चतुर्वेदी सहायक प्राध्यापक इण्डेक्स मेडिकल काॅलेज, इन्दौर, विशिष्ट अतिथि डाॅ. भूपेन्द्र गौतम पूर्व पे्रस अधिकारी, विशेषरूप से मेहनाज अली, डाॅ. विवेक शर्मा, डाॅ. जितेन्द्र कुमार पुरी आदि सामाजिक दूरी बनाकर कार्यक्रम में उपस्थित थे।






0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने