नपं मगरलोड में पदस्थ कर्मचारी के संपर्क में आये परिवार के 9 सदस्य संक्रमित,मचा हड़कंप



पवन निषाद
मगरलोड (धमतरी) ।। मगरलोड ब्लाक में कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या धीरे- धीरे बढ़ रही है। शनिवार को नगर पंचायत मगरलोड में पदस्थ 39 वर्षीय कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था उसके परिवार के अन्य 9 सदस्य रविवार को पॉजिटिव पाए गए । जिसमें  8, 12 वर्ष के बच्चे 60,62, 80 वर्ष के बुजुर्ग शामिल हैं ।एक ही घर से 10 पॉजीटिव मिलने के बाद उस वार्ड में हड़कंप मच गया है लोगों में दहशत का माहौल है ।

बीएमओ डॉ शारदा ठाकुर ने बताया कि कर्मचारी को सर्दी, खांसी की शिकायत होने पर उन्होंने कोरोना जांच रैपिड ऐंटीजन टेस्ट से करवाया था जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गई थी।कर्मचारी के परिवार के दस सदस्यों को होमआइसोलेशन में रखा गया था । संपर्क में आने वाले की जानकारी जुटाई जा रही थी। रविवार को स्वस्थ विभाग की टीम ने संक्रमित  कर्मचारी के परिवार वालो को कोरोना जांच की जिसमें उसकी पत्नी ,बच्चे ,माता पिता, भाई व बहु सहित 9 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये।वहीं एक ही मुहल्ले में दस लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाये जाने पर लोग दहशत में है । सभी को धमतरी कोविड अस्पताल ले जाया गया।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने