बठेना इंग्लिश स्कूल को डीपीएस सेटअप के तर्ज पर तैयार करने के सचिव ने दिये निर्देश



स्कूल शिक्षा प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला ने किया डीपीएस का अनौपचारिक भ्रमण




धमतरी। छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा के प्रमुख सचिव डॉ.आलोक शुक्ला ने देहली पब्लिक स्कूल धमतरी का शनिवार को अनौपचारिक भ्रमण किया। इस अवसर पर श्री शुक्ला विद्यालय के क्लास रूम, प्रयोगशाला कक्ष, पुस्तकालय, खेल मैदान अटल टिंकरिंग लैब को देखकर काफी प्रभावित हुए। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन की खूब तारीफ की। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को कहा कि बठेना में जो इंग्लिश स्कूल जो तैयार हो रहा है उसकी डिजाइनिंग डीपीएस के सेटअप  जैसी होनी चाहिए। यदि जरूरत पड़े तो यहां के डायरेक्टर और प्राचार्य की मदद ली जा सकती है। उन्होंने अटल टिंकरिंग लैब की विशेष तारीफ की।

 इस अवसर पर धमतरी जिला पंचायत सीईओ नम्रता गांधी, जिला शिक्षा अधिकारी  डॉ.रजनी नेलसन, आयुक्त आशीष टिकरिया ,विद्यालय के डायरेक्टर धीरज अग्रवाल एवं निधि अग्रवाल, विद्यालय की प्राचार्य सुप्रिया ए.पी. तथा प्रशासनिक अधिकारी शैलेष बाजपेयी उपस्थित थे। 


 

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने