Breaking जिले में तेरहवीं मौत, कुरूद में बंगोली सरपंच सहित मिले पांच संक्रमित



 नगरी में पुलिस जवान भी मिला पॉजिटिव 


भूपेंद्र साहू
धमतरी। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में निरंतर इजाफा हो रहा है ।सोमवार को 42 मरीज मिलने के बाद मंगलवार को दोपहर तक बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव पाए गए है ।बड़ी खबर यह रही कि कुरूद से एक अधेड़ की रायपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई ।यह जिले में तेरहवीं मौत है। इस तरह से धमतरी शहर में 7, कुरूद में 2, नगरी में 3 और गुजरा ब्लॉक में एक की मौत हो चुकी है ।सर्विलेंस अधिकारी डॉ विजय फुलमाली ने पुष्टि करते हुए बताया कि अन्य बीमारियों के चलते कोरोना संक्रमित मरीज की रायपुर में मौत हो गई।

कुरूद में मंगलवार को पांच संक्रमित पाए गए जिसमें एक बंगोली के सरपंच, भालूकोना से पिता-पुत्र, करगा और फुसेरा से एक-एक मरीज शामिल है ।इसी तरह नगरी ब्लाक से पुलिस जवान सहित तीन संक्रमित मरीज पाए जाने की सूचना मिली है ।इसके अलावा जिला अस्पताल में रैपिड एंटीजन किट से दोपहर तक 10 से अधिक मरीजों की पहचान हो चुकी थी।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने