नुक्कड़ नाटक के जरिए रेडक्रॉस के सदस्यों ने दिया जागरूकता संदेश

 


धमतरी ।इंडियन रेडक्रास सोसाइटी जिला शाखा धमतरी के अध्यक्ष कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य के आदेशानुसार 24 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक जिले में कोविड 19 पर विविध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।  रेडक्रास के उपाध्यक्ष सीईओ जिला पंचायत नम्रता गाँधी,  सचिव डॉ डीके तुर्रे  के निर्देशन में शाला प्रभारी प्राचार्य आरके साहू के मार्गदर्शन में जिला रेडक्रास सोसायटी की टीम जिला संगठक प्रदीप कुमार साहू, काउंसलर आकाश गिरी गोस्वामी द्वारा लिखित कोविड 19  खोमन लाल साहू व्याख्याता  के नेतृत्व में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डोमा के रेडक्रॉस वॉलिंटियर  पूजा साहू, हुनेश्वरी साहू, प्रीति साहू , डिम्पल साहू, एकता साहू ,रेणुका साहू ने ग्राम पंचायत डोमा  बाजार चौक एवं बस स्टैंड पर मनोरंजक व ज्ञानवर्द्धक नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया ।  



सेनेटाइजर ,सोशल डिस्टेंस का पालन और मास्क का प्रयोग करते हुए  कोरोना से बचने के उपाय बताये गए। कोरोना संक्रमण का प्रसार का कारण है  सावधानी  से परे होना।  मानव की लापरवाही के कारण लगातार कोरोना  संक्रमण बढ़ रही है ।इस कोरोना महामारी कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए घर से बाहर निकलते ही मास्क अनिवार्य रूप से लगावे, समय-समय पर अपने हाथों की सफाई साबुन व सेनेटाइजर से करते रहें भीड़ भाड़ की जगह में जाने पर फिजिकल दूरी बनाकर अपने आप को कोरोना से बचने के उपाय बताये गए।


 अंत में  मानव के समझदारी व सावधानी से और कोरोना से मुक्त धमतरी जिला करने का संदेश दिया गया। व्यख्याता  एस सिन्हा, गजेन्द्र कुमार साहू,  उपसरपंच प्रतिनिधि ने ग्रामीणों को संबोधित किया ।खोमन लाल साहू ने मंच संचालन,  व्याख्याता दीप्ति यदु ,भुनेश्वर प्रसाद, रूपेश कुमार साहू न आभार व्यक्त किया।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने