समाज के प्रति उत्तरदायित्व निभाता डीपीएस, मानव कल्याण हेतु समर्पित किया 'ऑक्सीजन यंत्र'



धमतरी।शिक्षा संस्कार के प्रति उत्तरदायित्व निभाता हुआ ‘‘डी.पी.एस.‘‘ धमतरी परिवार अपने सामाजिक उत्तरदायित्व को भी बखूबी समझता है। आज देश में व्याप्त  करोना महामारी से निपटने के लिए लोगो को जागरूक करता आ रहा है। इसी कड़ी में संक्रमित व्यक्ति के लिए निःशुल्क ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर उपलब्ध करा रहा है। जिससे संक्रमित व्यक्ति को सही समय में पर आॅक्सीजन मिल सके जो एक प्राथमिक उपचार है। जिससे उसे आगे के इलाज के लिए समय मिल सके एवं उसकी जान बचायी जासके।

देहली पब्लिक स्कूल धमतरी के डायरेक्टर धीरज अग्रवाल एवं निधि अग्रवाल ने  आॅक्सीजन मशीन विद्यालय के सुपुर्द करते हुए कहा कि हम सब का समाज के प्रति दायित्व बनाता हैं कि हम जनकल्याण हेतु सदैव तत्पर रहें। विद्यालय की प्राचार्य सुप्रिया ए.पी ने उपलब्धता  सुनिष्चित की उन्होंने  कहा की जिनको जहां आवष्यकता होगी सम्पर्क करें।  9669694802, 9669694843

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने