कुरुद में हर्षोल्लास के साथ माँ लक्ष्मी का हुआ विसर्जन

 




मुकेश कश्यप

 कुरुद।पांच दिनों के दीपोत्सव पर्व का समापन भाईदूज के दिन कुरुद नगर में दो प्रमुख स्थानों पर विराजमान धन की देवी माँ लक्ष्मी के विसर्जन के साथ हुआ।सोमवार को सरोजनी चौक और डबरापारा में विराजित मनमोहक प्रतिमाओं की एक साथ विसर्जन यात्रा निकाली गई,जो कि नगर के मुख्य मार्गो से गुजरते हुए नया तालाब और जलसन तालाब में पहुंचते हुए विधिविधान के साथ अंतिम पूजन अर्चना के साथ माता रानी को भावमयी विदाई दी गयी।



विसर्जन यात्रा में भक्तों ने डीजे और धूमाल के मधुमयी गूंज पर नृत्य करते हुए पर्व के प्रति अपने उत्साह और प्रेम को प्रस्तुत किया।प्रतिवर्ष कुरुद में समरसता और आपसी प्रेम भाव के साथ पर्व मनाने की परंपरा को निभाते हुए दोनो समितियों द्वारा शांति पूर्वक माँ लक्ष्मी जी की पूरे पांच दिनों तक समरस होकर पूजन वंदन करते हुए अपनी आस्था को प्रकट करते रहे।रोशनी के इस पर्व में आपसी सहोदर और स्नेह भाव को इस प्रकार के सामूहिक आयोजन से बल मिला।





0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने