तिरिया कावापाल के ग्रामीणों को मिलेगा फ्लोराईडयुक्त पानी से निजात

 


पल्लवी मंडावी

जगदलपुर। बस्तर जिले के तिरिया-कावापाल क्षेत्र के दर्जन भर गांव को अब गफ्लोराईडयुक्त पानी से राहत मिलेगी। बस्तर कलेक्टर रजत बंसल ने पीएचई को पानी की गुणवत्ता जांच के निर्देश दिए। 

  ग्रामीणों की अपने जन प्रतिनिधियों से काफी समय से शिक़ायत थी की आसपास ले इलाकों में दूषित पानी की सप्लाई हो रही है। लालिमायुक्त इस पानी को पीने से लोग बीमार होने लगे है। किंतु पेयजल का कोई और साधन नही होने की वज़ह से मजूबरन ही इस पानी को पीना पड़ता है।  लेकिन जब उनकी बात नही सुनी गई तो उन्होंने कलेक्टर रजत बंसल को अपनी व्यथा सुनाई। जिस पर श्री बंसल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अधिकारी से कहा कि तिरिया, गुमलवाड़ा, कोलावाड़ा, नागलसर, चोकावाड़ा, कावापाल और नेतानार में लौहयुक्त और आयरनयुक्त पानी की जानकारी प्राप्त हुई तो जल्द से जल्द तिरिया-कावापाल क्षेत्र के भू-जल के गुणवत्ता की जांच करें एवं विस्तृत कार्य योजना बनाकर  ग्रामीणों को स्वच्छ जल उपलब्ध कराए।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने