मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया 247 करोड़ 61 लाख रूपये के 95 विकास कार्यों का लोकार्पण


 

बलरामपुर-रामानुजगंज । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 247 करोड़ 61 लाख रूपये के 95 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन बलरामपुर में   किया। स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने जिला अस्पताल में 10 बेड आईसीयू और डायलिसिस और रामानुजगंज के 30 बिस्तर के अस्पताल को 100 बिस्तरों का करने का भी एलान किया।


मुख्यमंत्री ने  केंदीय सहकारी बैंक के नवीन ब्रांच, तातापानी और रहनत में पुलिस थाना भी खोलने की भी घोषणा की। उन्होंने कंठीघाट से चांदो की सड़क का रुका हुआ काम पूरा करने के निर्देश दिए . बलरामपुर जिले में भूपेश बघेल ने बड़ी संख्या में वनाधिकार पट्टे भी बांटे । उन्होंने तेती गांव को 1098 हैक्टेयर, करंवा को रकबा 955.6 हैक्टेयर , ठरकी को 904.8 हैक्टेयर , मुरका को 560 हैक्टेयर , नरसिंहपुर में 1162.4 हैक्टेयर , धनेशपुर को 100 हैक्टेयर , मानिकपुर को 200 हैक्टेयर सामुदायिक पट्टे बांटे। भूपेश बघेल ने सरगुजा संभाग के सभी जिलों में सड़क , पुल - पुलिया के निर्माण को मंजूरी देते हुए प्रक्रिया शुरु करने का ऐलान किया




0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने