कोरोना जागरूकता पर हुए ऑनलाइन प्रशिक्षण में शामिल हुए नपं कुरुद के अधिकारी-कर्मचारी

 


मुकेश कश्यप

कुरुद।ठंड के मौसम में कोविड- 19  के पुन: बढते प्रभाव  को देखते हूये वायरस के रोकथाम हेतु नगर पालिक निगम, एवं नगर पंचायत के समस्त पार्षदो एवं अन्य कर्मचारियों  के लिये कोविड-19 एप्रोपियेट बेहिवेयर अर्थात कोविड-19 उचित व्यवहार विषय पर आनलाइन प्रशिक्षण का  स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान  के द्रारा आयोजन हुआ।निकाय द्रारा मंगल भवन कुरूद में आनलाइन प्रशिक्षण की व्यव्स्था की गई थी। 


प्रशिक्षण में  कोरोना वायरस के संक्रमण के बढते प्रभाव से बचने के उपाये बताये गये। सभी नागरिको को हमेशा मास्क पहनकर निकलने एवं जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती तब तक ढिलाई नहीं, भीड-भाड वाले स्थान से बचने की सलाह दी गई। सोशल डिस्टेंस का पालन करने को कहा गया दो गज या 06 फीट की दूरी बनाकर रहने को कहा गया ताकि छीकने या खांसने पर दूसरे व्यक्ति तक संक्रमण न पहूच सके । क्योकि प्रशिक्षण में बताया गया कि दो गज की दूरी पर रहने से संक्रमण नहीं पहूच पाता है। हाथो व अगूंठा को घूमा-घूमा कर रगडकर साबून या सेनेटाईजर से धोने को कहा गया जिससे जो कोरोना के वायरस हाथों में होते है वो मर जाते है और संक्रमण नहीं फैलता है।

आनलाइन प्रशिक्षण में पार्षद व सभापति मनीष साहू ने स्वास्थ्य अधिकारी से आर टी पी सीआर के टेस्ट रिपोर्ट विलंब से आने की बात कही ।जिस पर स्वास्थ्य अधिकारी ने संज्ञान में लेते हुए  चर्चा कर निराकरण की बात कही। 

    


            इस प्रशिक्षण में सभापति मनीष साहू, पार्षद राघवेन्द्र सोनी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी मनोज जयसवाल, उपयंत्री पुष्कर चंद्राकर, गैंदलाल साहू, यशवंत साहू, गोपाल सिन्हा, होमेश मानिकपुरी, होमन नाग, दुर्गेश साहू, राजेन्द्र साहू, उमेश साहू एवं जनप्रतिनिधि गण तथा  नगर पंचायत के अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित थे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने