प्रदीप कुमार साहू बने रेडक्राॅस के राज्य सचिव,मिलने लगी बधाईयां

 



धमतरी ।प्रदीप कुमार साहू व्याख्याता एल.बी.शास.हाईस्कूल पोटियाडीह एवं जिला संगठक इंडियन रेडक्राॅस सोसायटी जिला धमतरी को  राज्यपाल अनुसुइया उइके, रेडक्राॅस चेयरमैन सम्मानीय सोनमणि बोरा के श्रधेध्य में रायपुर में रेडक्राॅस राज्य सचिव का कार्यभार सौपा गया हैं। ज्ञात हो कि प्रदीप ने 2011-12 में हरियाणा राज्य कुरुक्षेत्र से रेडक्रास की शुरुआत की थी।उन्हें बेस्ट काउन्सलर  का राष्ट्रीय स्तर पर 4 बार अवार्ड मिल चुका है। वे दिन रात लगातार अपनी सक्रिय भूमिका में रहते हैं ।कोरोना काल में उन्होंने अपना दायित्व का बखूबी निर्वहन किया था



प्रदीप साहू को राज्य सचिव नियुक्त होने पर अजय चन्द्राकर पूर्व मंत्री एवं विधायक कुरूद, डाॅ.लक्ष्मी ध्रुव विधायक नगरी, रंजना साहू विधायक धमतरी,  कलेक्टर एवं अध्यक्ष जयप्रकाश मौर्य, सीईओ एवं उपाध्यक्ष नम्रता गांधी, सचिव डाॅ.डी.के.तुर्रे इंडियन रेडक्राॅस सोसायटी, अपर कलेक्टर दिलीप अग्रवाल, जिला शिक्षा अधिकारी रंजनी नेल्सन, जिला श्रमपदाधिकारी अजय हेमंत देशमुख, सीईओ जनपद पंचायत अमित दुबे, डाॅ.शैलेन्द्र गुप्ता सहायक संचालक कौशल विकास, लोकेश बाघमार, रेडक्रास ब्लाक काउंसलर सत्यप्रकाश प्रधान, मनोज कुमार साहू, कुमारी मीना साहू, अवधराम साहू, आकाश गिरि गोस्वामी, खुबलाल साहू, मूलसंजीवन छत्तीसगढ़ टीचर एसोसिएशन संघ, गुरूशरण साहू नेत्र सहायक, प्रचार्य शास.हाई.स्कूल पोटियाडीह, प्राचार्य  डॉ श्रीदेवी चौबे , डॉ चंद्रशेखर चौबे, पी.जी.कालेज धमतरी, बी मैथ्यू,शैलजा पांडे व्हीपी चंद्रा प्राचार्य सहित कर्मचारी एवं अधिकारियों ने प्रदीप साहू को रेडक्राॅस सोसायटी राज्य सचिव के पदीय दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन करने हेतु शुभकामनाये एवं बधाई दी।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने