शुष्क दिवस पर भी बेच रहे थे शराब,महिला सहित तीन आरोपी पकड़ाए, अपराध पंजीबद्ध

 

धमतरी 18 दिसंबर 2020।कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी जयप्रकाश मौर्य के आदेशानुसार गुरू घासीदास जयंती के उपलक्ष्य में आज 18 दिसम्बर को शुष्क दिवस घोषित किया गया है।  जिला आबकारी अधिकारी  मोहित जायसवाल ने बताया कि शुष्क दिवस पर अवैध मदिरा भंडारण, परिवहन, विक्रय तथा उपभोग के विरुद्ध कार्रवाई करने विभागीय अमले को निर्देशित किया गया था। 

उन्होने बताया कि निगरानी के दौरान सूचना के आधार पर मगरलोड विकासखंड के ग्राम अरौद में आबकारी विभाग द्वारा छापामार कार्रवाई कर आशाबाई पति माखन साहू से 2.880 लीटर देसी मदिरा प्लेन एवं ग्राम हरदी थाना मगरलोड में विजय पिता गणेश सिंह ठाकुर से 2.520 लीटर देसी मदिरा प्लेन तथा ग्राम भेंडरी थाना मगरलोड में जाकी पिता नारायण देवांगन से 1.620 लीटर देसी मदिरा प्लेन बरामद कर तीनों आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1)(क) के  तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। 

उक्त कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी सी एच यदु, वृत्त प्रभारी अधिकारी वैभव मित्तल एवं आबकारी उपनिरीक्षक शरद जायसवाल ,नीलोफर जैन तथा आबकारी स्टाफ  द्वारा की गई ।




0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने