किसान हितैषी राज्य सरकार के मंशा अनुरूप दुगली मे खोला गया धान उपार्जन केन्द्र- डॉ. लक्ष्मी ध्रुव

 




नगरी।दुगली क्षेत्र के लगभग 13 ग्रामो की किसानों द्वारा धान खरीदी हेतु धान उपार्जन केन्द्र खोलने की मांग  20 वर्षो से की जा रही थी।मांग पूरी नही होने की दशा मे किसानों द्वारा 30 नवम्बर को ग्राम दुगली में चक्काजाम कर उग्र आंदोलन किया गया ।आंदोलन को समाप्त कराने डॉ लक्ष्मी ध्रुव ने तत्काल संज्ञान लेते हुवे उच्च स्तरीय चर्चा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,खाद्यमंत्री  अमरजीत भगत,अध्यक्ष खाद्य एवं राज्य आपूर्ति निगम रामगोपाल अग्रवाल से  चर्चा के दौरान धान उपार्जन केंद्र खोलने की स्वीकृति मिलने पर धरना स्थल पहुंच कर विधायक ने ग्राम दुगली मे नई धान उपार्जन केंद्र खोले जाने की घोषणा की। धरना स्थल पर धमतरी जिले के कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने पहुँच कर नवीन धान उपार्जन केंद्र खोले जाने की प्रशासकीय स्वीकृति जनसमुदाय के समक्ष घोषणा कर तत्काल नवीन धान उपार्जन केंद्र हेतु नई जगह चिन्हित कर डॉ लक्ष्मी ध्रुव,कलेक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक एवं ग्राम दुगली के गांयता व जनसमुदाय के समक्ष भूमिपूजन किया ।



विधायक ने कहा विगत 20 साल के मांगो को कांग्रेस  के 2 साल के शासन काल में पूरा किया गया इसके पहले भारतीय जनता पार्टी के 15 सालो के शासनकाल के दरमियान दुगली परिक्षेत्र के 13 गांवों के किसानों के द्वारा लगातार मांग किया जाता रहा है लेकिन मांग पूरी नही की गई। भूपेश बघेल की सरकार किसानों की समस्याओं के प्रति सवेंदनशील है किसानों से जुड़ी हर जायज मांगो को तत्काल प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाता है।


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने