Video:यूथ हॉस्टल्स के सदस्यों ने हरफर अरौद में बाईक ट्रैकिंग और एडवेंचर का लिया मजा

 

धमतरी । यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इण्डिया धमतरी इकाई का  हरफर अरौद में बाईक ट्रैकिंग सम्पन्न हुआ । धमतरी से लगभग चालीस किमी दूर इस आयोजन में 29 सदस्यों ने हिस्सा लेकर भरपूर मजा लिया । 

ट्रैकिंग से सफलता पूर्वक भागीदारी कर लौटे सदस्यों ने बताया  कि यह सभी मायनों एक बेहतरीन आयोजन था। जिसमें बाइकिंग , ट्रैकिंग , बोटिंग , वॉटर फॉल एवं एडवेंचर का आनन्द एक साथ उठाने मिला ।

चेयरमैन योगेश गुप्ता ने बताया कि इस आयोजन में 18 नये सदस्य थे जो यूथ हॉस्टल्स के बैनर तले पहली बार प्रकृति के विविध सौन्दर्य का अवलोकन कर रोमांचित हुए । वरिष्ठ सदस्य नीरज शुक्ला ने बताया कि धमतरी अंचल प्राकृतिक सुषमा से भरा पूरा क्षेत्र है । कोई भी व्यक्ति बीहड़ दुर्गम वनांचल के विहंगम दृश्य को अकेले नहीं बल्कि यूथ हॉस्टल्स जैसी संस्था से जुड़कर ही उसका आनन्द ले सकता है । वरिष्ठ सदस्य डॉ. शेष नारायण चन्द्राकर ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि हम पर्यटन के लिए धमतरी से बाहर जाते हैं , जबकि हमारा ही क्षेत्र पर्यटन की असीम सम्भावनाओं से भरा है ।

इस आयोजन को सफल बनाने में  रमेश मिन्नी ,नरेंद्र गोल्छा, गोपाल ताम्रकार , रवि कृष्णानी , अमर पटेल , अनुष्का शुक्ला , नवीन साहू, वेदप्रकाश साहू , दीपमाला साहू , शुभम यादव , आयुष भाण्डे , चित्रांशु सिन्हा , पूर्णेन्दु रजक, वंश गोयल सहित सभी सहभागी सदस्यों की सराहनीय भूमिका रही ।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने