निकला था ग्राहक की तलाश में, पुलिस ने धर दबोचा,10 लाख के हीरा समेत तस्कर पकड़ाया

 


पिथौरा। ग्राहक की तलाश कर रहा तस्कर दस लाख रुपए कीमत के 400 नग हीरा समेत पुलिस के हत्थे चढ़ा।मुखबीर से पुलिस को जानकारी मिलने के बाद महासमुंद पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने सायबर सेल महासमुन्द और थाना पिथौरा की टीम को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। जिसके बाद टीम पिथौरा के ग्राम टेका पहुचीं और मुखबीर के बताए हुलिया के अनुसार तस्कर को ढूंढने लगी। 


इसी बीच एक व्यक्ति पुलिस को देख भागने लगा। जिसे पकड़ कर पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम  भारत भोई पिता पतिराम भोई उम्र 40 वर्ष  ग्राम टेका का रहने वाला बतलाया। जब उसकी  तलाशी ली गई तो उसके पेंट से सफेद पॉलिथीन में नीले रंग  के प्लास्टिक पॉलिथीन में गुलाबी कागज से लिपटा हीरा मिला। हीरा के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं दिखाये जाने पर पुलिस ने कुल 09.560 ग्राम वजनी 400 नग हीरा कीमत लगभग 10 लाख रुपए को जब्त  कर लिया। आरोपी के विरुद्ध थाना पिथौरा में धारा 41 ( 14 ) जौफौ , 379 भादवि के तहत् कार्रवाई की गई।


 कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन एएसपी मेघा टेम्भुरकर साहू , एसडीओपी पिथौरा पुपलेश पात्रे के निर्देशन में थाना प्रभारी पिथौरा केशव राम कोसले , सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक संजय सिंह राजपूत , सउनि नवधाराम खाण्डेकर , प्रकाश नागरची प्रआर . प्रकाश नंद , मिनेश ध्रुव , श्रवण कुमार दास , प्रवीण शुक्ला , आर. देव कोसरिया , शैलेश ठाकुर , शुभम पाण्डेय , रवि यादव , चम्पलेश ठाकुर , दिनेश साहू , संदीप भोई , ललित यादव , श्रीनाथ प्रधान , युगल पटेल , हेमन्त नायक , योगेन्द्र दुबे , कामता आवडे , छत्रपाल सिन्हा , अजय जांगडे , विरेन्द्र नेताम , लाला राम कुर्रे थाना पिथौरा की टीम शामिल थी।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने